
इंदौर. मध्यप्रदेश को दक्षिण से जोड़ने के लिए नया मार्ग बन रहा है. 713 किमी लंबे इस नए सिक्स लेन से इंदौर से हैदराबाद की दूरी करीब 150 किमी कम हो जाएगी. इतना ही नहीं, आरामदायक सफर के साथ 3 घंटे भी बचेंगे. इस सिक्स लेन इंदौर-हैदराबाद कॉरिडोर का काम डेढ़ से दो साल में शुरू होने की उम्मीद है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इंदौर-हैदराबाद कॉरिडोर बनाने की घोषणा की है, जोकि जल्द तैयार करवाया जाएगा.
अभी जिस रूट से इंदौर से हैदराबाद जाते हैं, उसकी दूरी करीब 870 किलोमीटर जबकि नया कॉरिडोर बनने से यह दूरी करीब 713 किलोमीटर रह जाएगी- अभी जिस रूट से इंदौर से हैदराबाद जाते हैं, उसकी दूरी करीब 870 किलोमीटर होती है जबकि नया कॉरिडोर बनने से यह दूरी करीब 713 किलोमीटर रह जाएगी. इस तरह सिक्स लेन इंदौर-हैदराबाद कॉरिडोर बनने से इंदौर से हैदराबाद की दूरी लगभग डेढ़ सौ किलोमीटर तो कम होगी ही, समय भी 3 से 4 घंटे कम लगेगा।
सिक्स लेन परियोजना का अभी डीपीआर तैयार किया जा रहा है, डीपीआर बन जाने के बाद शुरू होगी आगे की प्रक्रिया - इस अहम सिक्स लेन परियोजना का अभी डीपीआर तैयार किया जा रहा है। डीपीआर बन जाने के बाद आगे की प्रक्रिया शुरू होगी। गौरतलब है कि अभी इंदौर से हैदराबाद के लिए सप्ताह में एक ट्रेन जाती है जोकि यात्रियों से भरी रहती है। इंदौर से हैदराबाद इंडिगो की दो फ्लाइट भी रोज जाती है।
इंदौर से बस 18 से 20 घंटे में हैदराबाद पहुंचती है, नया रूट बनने पर यही सफर 14 से 16 घंटे में पूरा हो जाएगा-फिलहाल इंदौर से बस 18 से 20 घंटे में हैदराबाद पहुंचती है। नया रूट बनने पर यही सफर 14 से 16 घंटे में पूरा हो जाएगा। अभी इंदौर से बड़ी मात्राा में नमकीन, पाइप, एल्युमीनियम पार्ट, प्लास्टिक के आइटम, दवाइयां, रेडीमेड कपड़ा आदि हैदराबाद भेजा जाता है। इधर हैदराबाद से ड्रायफ्रूट, मसाले, शकर, प्लास्टिक स्क्रैप आदि इंदौर आते हैं।
Published on:
28 Feb 2022 12:43 pm

बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
