20 जुलाई 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

सफाई के बाद अब इस श्रेणी में भी इंदौर नंबर 1, 200 में से 180 अंक हासिल किया

eat right challenge: इंदौर देशभर में खाने की गुणवत्ता, साफ-सफाई और बेहतर फूड सिस्टम के मामले में सबसे आगे निकला। 13 स्थानों की सख्त जांच के बाद शहर ने टॉप रैंक पाई। (mp news)

इंदौर

Akash Dewani

Jul 05, 2025

indore tops eat right challenge 4 with 180 score mp news
indore tops eat right challenge 4 with 180 score (फोटो सोर्स- इंदौर कलेक्टर एक्स हैंडल)

mp news: इंट राइट चैलेंज 4 (eat right challenge) प्रतियोगिता में इंदौर (indore) पूरे देश में नंबर 1 पर रहा। इंदौर को 200 में से 180 अंक मिले। जिले के 2 स्टेशन, स्ट्रीट फूड हब, 9 कैंपस, 5 स्कूल, रणजीत हनुमान व अन्नपूर्णा मंदिर को प्रतियोगिता में शामिल किया गया था। कलेक्टर आशीष सिंह ने इस उपलब्धि की जानकारी समीक्षा बैठक के दौरान दी। उन्होंने बताया कि इसकी अधिकृत घोषणा शीघ्र की जाएगी।

इंट राइट चैलेंज-1 और 3 में भी इंदौर ने पहला स्थान प्राप्त किया था। देश के सभी जिला मुख्यालय इस प्रतियोगिता में शामिल थे। इंदौर के 13 संस्थानों को इस चैलेंज के लिए चुना गया था। 1 जुलाई 2024 से 31 मार्च 2025 तक कई निरीक्षण व सुधारों के बाद खा‌द्य विभाग ने रिपोर्ट सबमिट की थी। विभाग ने 25 मापदंडों पर जांच की थी। इनमें इंदौर को देश में सबसे अधिक नंबर मिले हैं।

नंबर-1 शहर की कहानी

इंट राइट चैलेंज के चार चरण हुए हैं। इंट राइट चैलेंज । में इंदौर पहले स्थान पर रहा। इसके बाद ईट राइट स्मार्ट सिटी चैलेंज में टॉप 10 में जगह बनाई। ईट राइट चैलेंज 2 में 23वां नंबर रहा। चैलेंज 3 में भी पहला स्थान मिला था।

अन्न क्षेत्र का भोजन उत्कृष्ट

रणजीत हनुमान मंदिर के अन्न क्षेत्र को इंट राइट चैलेंज में अवॉर्ड मिला है। कलेक्टर आशीष सिंह ने मंदिर के पुजारी पंडित दीपेश व्यास और महाप्रबंधक एनएस राजपूत को अवॉर्ड सौंपा अन्नपूर्णा माता मंदिर के अन्न क्षेत्र को भी पुरस्कृत किया गया है। पुजारी पं. स्वामी जयनेंद्र गिरी ने बताया कि सर्टिफिकेट और अवॉर्ड मुख्य पुजारी और मंदिर प्रबंधन को सौंपा गया।

पोर्टल पर आ गई है रैंकिंग

इंट राइट चैलेंज- मॅजिले को पहला स्थानमिला है। इसके लिए 13 स्थानों का चयन कर नौ माह तक 25 मापदंडों पर जांच की गई। पोर्टल पर रैंकिंग आ चुकी है।
मनीष स्वामी, खाद्य अधिकारी इंदौर

सम्मानित संस्थान और प्रतिष्ठान

  • स्टेशन : चंद्रावतीगंज व गौतमपुरा रोड रेलवे स्टेशन।
  • स्ट्रीट फूड हब : रजत जयंतीस्कीम नंबर 54, द हब स्कीम नंबर 751
  • स्कूल : चोइथराम नॉर्थ कैंपस, मिडिल स्कूल सुभाष नगर, सीएम राइज नवीन कन्या स्कूल, शासकीय मिडिल स्कूल चितावद, डीपीएस।
  • कैंपस : होटल बैंड शेरेटन, होटल रेडिसन, मैरियट होटल, गीता भवन अस्पताल, लाइफ केयर हॉस्पिटल, अंकुर रिहेब सेंटर, भूमिका सेवा सहायता समूह, ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर आदि।

9406764084 पर करें मिलावट की शिकायत

कलेक्टर सिंह ने खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। खाद्य विभाग के मोबाइल नंबर 0406764084 पर कोई भी व्यक्ति मिलावट संबंधी शिकायत कर सकता है। टीम वहां कार्रवाई करेगी।

2024-25 में खाद को लेकर किए बड़े काम

  • 360 लीगल, 2451 सविलेंस नमूने लिए
  • 110 न्यायालयीन प्रकरण दायर
  • 1.33 करोड़ का लगाया अर्थदंड
  • 32 लाख से अधिक की वसूली
  • 1.45 करोड़ का राजस्व नए पंजीयन से मिला
  • 702 फूड संचालकों को किया जागरूक
  • 2100 खाद्य उत्पादों का परीक्षण