mp news: इंट राइट चैलेंज 4 (eat right challenge) प्रतियोगिता में इंदौर (indore) पूरे देश में नंबर 1 पर रहा। इंदौर को 200 में से 180 अंक मिले। जिले के 2 स्टेशन, स्ट्रीट फूड हब, 9 कैंपस, 5 स्कूल, रणजीत हनुमान व अन्नपूर्णा मंदिर को प्रतियोगिता में शामिल किया गया था। कलेक्टर आशीष सिंह ने इस उपलब्धि की जानकारी समीक्षा बैठक के दौरान दी। उन्होंने बताया कि इसकी अधिकृत घोषणा शीघ्र की जाएगी।
इंट राइट चैलेंज-1 और 3 में भी इंदौर ने पहला स्थान प्राप्त किया था। देश के सभी जिला मुख्यालय इस प्रतियोगिता में शामिल थे। इंदौर के 13 संस्थानों को इस चैलेंज के लिए चुना गया था। 1 जुलाई 2024 से 31 मार्च 2025 तक कई निरीक्षण व सुधारों के बाद खाद्य विभाग ने रिपोर्ट सबमिट की थी। विभाग ने 25 मापदंडों पर जांच की थी। इनमें इंदौर को देश में सबसे अधिक नंबर मिले हैं।
इंट राइट चैलेंज के चार चरण हुए हैं। इंट राइट चैलेंज । में इंदौर पहले स्थान पर रहा। इसके बाद ईट राइट स्मार्ट सिटी चैलेंज में टॉप 10 में जगह बनाई। ईट राइट चैलेंज 2 में 23वां नंबर रहा। चैलेंज 3 में भी पहला स्थान मिला था।
रणजीत हनुमान मंदिर के अन्न क्षेत्र को इंट राइट चैलेंज में अवॉर्ड मिला है। कलेक्टर आशीष सिंह ने मंदिर के पुजारी पंडित दीपेश व्यास और महाप्रबंधक एनएस राजपूत को अवॉर्ड सौंपा अन्नपूर्णा माता मंदिर के अन्न क्षेत्र को भी पुरस्कृत किया गया है। पुजारी पं. स्वामी जयनेंद्र गिरी ने बताया कि सर्टिफिकेट और अवॉर्ड मुख्य पुजारी और मंदिर प्रबंधन को सौंपा गया।
इंट राइट चैलेंज- मॅजिले को पहला स्थानमिला है। इसके लिए 13 स्थानों का चयन कर नौ माह तक 25 मापदंडों पर जांच की गई। पोर्टल पर रैंकिंग आ चुकी है।
मनीष स्वामी, खाद्य अधिकारी इंदौर
कलेक्टर सिंह ने खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। खाद्य विभाग के मोबाइल नंबर 0406764084 पर कोई भी व्यक्ति मिलावट संबंधी शिकायत कर सकता है। टीम वहां कार्रवाई करेगी।
Published on:
05 Jul 2025 10:47 am