19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रूफटॉप सोलर नेट मीटर के मामले में इंदौर सबसे आगे, 4 हजार जगहों पर तैयार की जा रही बिजली

रूफटॉप सोलर नेट मीटर के मामले में इंदौर प्रदेश में अव्वल....

less than 1 minute read
Google source verification
treaas.png

rooftop solar net meter

इंदौर। महंगी हो रही बिजली के बीच मालवा-निमाड़ के जागरूक उपभोक्ता अपनी बिजली बनाने में दिलचस्पी दिखाने लगे हैं। घर, दुकान और दफ्तरों की छतों पर सोलर पैनल की मदद से बिजली की खेती करते हुए इनके बिलों में भी कमी आने लगी है। ऐसा करके वे ग्रीन एनर्जी अभियान में अपनी अहम भागीदारी निभा रहे हैं।

रूफटॉप सोलर नेट मीटर के मामले में इंदौर प्रदेश में अव्वल है। शहर के मध्य क्षेत्र के अलावा सुपर कॉरिडोर, बायपास, रिंग रोड के घरों, परिसरों को मिलाकर लगभग 4300 स्थानों पर पैनल्स से बिजली तैयार की जा रही है। कंपनी के दायरे में पिछले दो माह में नेट मीटर के जरिए बिजली तैयार करने वाले परिसरों की संख्या बढ़कर 6725 हो गई है।

वर्तमान में उच्च दाब और निम्न दाब दोनों ही श्रेणी के उपभोक्ता इस ओर जुड़ते जा रहे हैं। इनमें इंदौर शहरी क्षेत्र में सबसे ज्यादा छत, परिसरों, औद्योगिक इकाइयों के परिसरों में सोलर पैनल्स लगाकर बिजली तैयार की जा रही है। इस बिजली को लाइनों में भेजा जाता है। संबंधित उपभोक्ता को मात्र अंतर राशि का बिल भुगतान करना होता है। इस तरह कंपनी क्षेत्र में हजारों उपभोक्ताओं की ग्रीन एनर्जी में रुचि बढ़ने से आर्थिक रूप से भी बचत हो रही है।

पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक अमित तोमर के अनुसार नए उपभोक्ताओं को सोलर पैनल्स लगाने के लिए सब्सिडी भी उपलब्ध कराई जाती है। इंदौर के अलावा उज्जैन जिले में 875, रतलाम में 280, खरगोन में 225, नीमच में 175 स्थानों पर सौर ऊर्जा तैयार की जा रही है।