19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बागेश्वर धाम को लेकर बीजेपी पार्षद ने की विवादित टिप्पणी, मचा बवाल

फेसबुक पोस्ट पर वेब सीरीज आश्रम के साथ की बागेश्वर धाम की तुलना..

2 min read
Google source verification
indore_parshad.jpg

इंदौर. बागेश्वर धाम इन दिनों कई लोगों की आस्था का केन्द्र है। इसी बीच इंदौर के एक पार्षद की फेसबुक आईडी से बागेश्वर धाम को लेकर विवादित टिप्पणी किए जाने का मामला सामने आया है। हालांकि विवादित पोस्ट पर बवाल मचने के बाद जब बीजेपी पार्षद को इस बात की जानकारी लगी तो उन्होंने पोस्ट को लेकर सार्वजनिक तौर पर माफी मांगी है। साथ ही ये भी बताया है कि आईडी से छेड़छाड़ कर विवादित पोस्ट की गई थी। जिसके खिलाफ पार्षद ने पुलिस में भी शिकायत दर्ज कराई है।

वेब सीरीज आश्रम से बागेश्वर धाम की तुलना
इंदौर के वार्ड क्रमांक 35 से बीजेपी पार्षद राकेश सोलंकी की फेसबुक आईडी से बागेश्वर धाम को लेकर विवादित पोस्ट किए जाने से बवाल मच गया। पार्षद की फेसबुक आईडी पर आपत्तिनजक शब्दों के साथ बागेश्वरधाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री व वेब सीरीज आश्रम की तस्वीर मर्ज कर पोस्ट की गई थी। इस पोस्ट के साथ लिखा गया था कि तुम लोगों के लिए आश्रम वेब सीरीज भी बनवा दी फिर भी तुम लोगों को अक्ल नहीं आई। ये पोस्ट जैसे ही वायरल हुई तो हड़कंप मच गया। हिंदू महासभा ने इसे लेकर आपत्ति जताई।

यह भी पढ़ें- धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का विरोधियों को जवाब, 'तुम जलन बरकरार रखो मैं जलवा बरकरार रखूंगा'


मांगी माफी, हटाई पोस्ट
फेसबुक आईडी से विवादित पोस्ट होने की जानकारी जब पार्षद राकेश सोलंकी को लगी तो वो सामने आए और सार्वजनिक तौर पर माफी मांगी। पार्षद राकेश सोलंकी ने माफी मांगते हुए कहा कि जो रील वायरल हो रही है वो उनके द्वारा नहीं डाली गई है। किसी ने उनकी फेसबुक आईडी से छेड़छाड़ की है। उन्होंने बताया कि फेसबुक पर उनकी दो आईडी है। जिसमें से एक आईडी का इस्तेमाल पार्षद चुनाव में कार्यकर्ताओं ने किया था। इसी आईडी से छेड़छाड़ कर किसी ने विवादित पोस्ट की है। आईडी से छेड़छाड़ की शिकायत भी पार्षद राकेश सोलंकी ने पुलिस में दर्ज कराई है।

देखें वीडियो- यात्री को आया माइनर अटैक, महिला जवान ने दी सीपीआर