
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे से इंदौर को सीधा कनेक्ट किया जा रहा
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे (Delhi-Mumbai Expressway) देश का सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे है। यह मध्यप्रदेश के तीन जिलों रतलाम, झाबुआ और मंदसौर से गुजरा है। 1380 किमी लंबे इस एक्सप्रेस वे का 240 किमी का हिस्सा एमपी में है। एक्सप्रेस वे पूरा हो जाने के बाद दिल्ली से मुंबई का सफर महज 12 घंटे में तय हो जाएगा।
खास बात यह है कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे से इंदौर को सीधा कनेक्ट किया जा रहा है। इसे एनएचएआई इंदौर-अहमदाबाद हाईवे से जोड़ेगा। इसके लिए 35 किलोमीटर का फोर लेन हाईवे बनाया जा रहा है। फोर लेन हाईवे से इंदौर अहमदाबाद से लेकर मुंबई तक सीधा कनेक्ट हो जाएगा। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे से जुड़ते ही इंदौर से दिल्ली या मुंबई महज 6 घंटे में पहुंचा जा सकेगा।
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे को इंदौर से सीधा कनेक्ट करने के लिए पिटोल से टिमरवानी तक यह फोर लेन बनाया जा रहा है। 35 किमी का यह हाईवे करीब 500 करोड़ में बन रहा है। एनएचएआई रतलाम के प्रोजेक्ट डायरेक्टर रवींद्र गुप्ता के अनुसार इस हिस्से का काम 26 जनवरी तक पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है।
इस हाईवे के माध्यम से इंदौर और आसपास के शहरों को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे की दोनों दिशाओं से सीधी कनेक्ट किया जा सकेगा। झाबुआ के पास टिमरवानी से फूलमाल फाटा होते हुए यह रोड तेजी से तैयार कराई जा रही है।
Published on:
05 Dec 2023 08:57 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
