17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़े नोट के बदले 10 प्रतिशत अधिक छोटे नोट, नोटों के बंडलों ने उड़ा दिए होश

मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है।

2 min read
Google source verification
बड़े नोट के बदले 10 प्रतिशत अधिक छोटे नोट, नोटों के बंडलों ने उड़ा दिए होश

बड़े नोट के बदले 10 प्रतिशत अधिक छोटे नोट, नोटों के बंडलों ने उड़ा दिए होश

इंदौर. मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां ठगों द्वारा बड़े नोटों के बदले छोटे नोट 10 प्रतिशत अधिक दिए जा रहे हैं, इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने एक व्यक्ति से 30 लाख रुपए की ठगी कर उसे छोटे नोटों के कई बंडल थमा दिए, जब नोटों के बंडल खोले तो व्यक्ति के होश उड़ गए।

बडे नोट के बदले 10 प्रतिशत ज्यादा राशि के छोटे नोट देने का झांसा देकर नकली नोट थमाने के मामले में दो आरोपियों को पुलिस ने रिमांड पर लिया है। मामले में मास्टर माइंड की तलाश है। संयोगितागंज पुलिस ने रवींद्र प्रकाश श्रीवास्तव की शिकायत पर धोखाधड़ी का केस दर्ज कर सौरभ पिता प्रकाश गुप्ता निवासी स्वर्णबाग मंदिर महू और दिलीप उर्फ राज पिता सुशांत मूले निवासी सूरज नगर को गिफ्तार किया। आरोपियों ने फरियादी से एक ट्रस्ट का नाम लेकर खुद को एजेंट बताया था। पुलिस मास्टर माइंड बिट्टा नामक युवक की तलाश कर रही है। आरोपी नोट 2.30 सूटकेस मे लेकर जाते थे । उसमें ऊपर असली नोटए बीच में फोटो कॉपी और बच्चों के खेलने वाले नकली नोट तथा नीचे नोट की साइज में कटे सफेद कागज रखते थे।

आरोपियों ने फरियादी से कहा था कि उनके पास 10, 20, 50 व 100 रुपए के नोट हैं। अगर 500 व 2000 के नोट उन्हें दिए जाएं तो वे 5 लाख के बदले 5 लाख 60 हजार रुपए वापस करेंगे। फरियादी को जो नोट दिए, उसमें करीब 50 हजार के नकली नोट थे। डीसीपी क्राइम निमिष अग्रवाल के मुताबिक पूछताछ में मास्टरमाइंड का नाम पता चला है। असली नोट की रंगीन फोटो कॉपी आरोपी लोगों को थमा देते थे। फरियादी इंजीनियर है, उन्हें मजदूरों को देने के लिए छोटे नोट की आवश्यकता थी।

यह भी पढ़ें : 350 करोड़ की रेल लाईन, 2150 मीटर लंबी सुरंग से निकलेगी रेल, कम हो जाएगी कई शहरों की दूरी

डीसीपी अग्रवाल के मुताबिक मनोज शास्त्री नामक व्यक्ति का पहले लेन-देन था। आरोपी पहले असली नोट देकर विश्वास बढ़ाते और फिर नकली नोट थमा देते थे। फरियादी से 30 लाख की ठगी की थी। बाद में फरियादी ने योजनाबद्ध तरीके से आरोपियों को ट्रेक किया। आरोपी जिससे नोट लेते थे, उसकी तलाश कर रहे हैं।