
इंदौर. मध्यप्रदेश के इंदौर में एक अजब गजब मामला सामने आया है। मामला भी ऐसा है कि आप भी सुनकर रह जाएंगे। दरअसल यहां एक दुल्हन के दो दूल्हे आमने-सामने आ गए हैं और दोनों दुल्हनिया को अपना अपना बता रहे हैं। मामला थाने तक जा पहुंचा है और पुलिस भी दोनों पतियों के दावों में उलझ गई है। अब पुलिस काउंसलिंग कर किसी तरह मामले को सुलझाने की कोशिश कर रही है।
ये है पूरा मामला
दरअसल इंदौर के विचौली क्षेत्र में रहने वाली एक 19 साल की लड़की ने अपने प्रेमी से आर्य मंदिर में शादी कर ली थी। जब लड़की के परिजन को इस बात की जानकारी लगी तो वो उसे जबरदस्ती अपने साथ घर ले आए फिर बाद में मंदिर ले जाने के बहाने दूसरे युवक से उसकी शादी करा दी। ये शादी लड़की को नामंजूर है इसलिए वो इंसाफ की गुहार लगाते हुए पलासिया थाने पहुंची। लड़की ने प्रेमी यानि कि पहले पति के साथ रहने की बात कही है। वहीं दूसरा दूल्हा भी युवती पर उसकी पत्नी होने का दावा कर रहा है और उसे अपने साथ ले जाना चाहता है। दोनों पतियों के दावों के बीच उलझी गुत्थी को सुलझाने में अब पुलिस लगी हुई है। पशोपेश की स्थिति में आ चुकी पुलिस फिलहाल तो इस मामले पर कुछ भी बोलने से बच रही है। जाहिर सी बात है कि पहला पति युवती का प्रेमी है और दूसरा पति शादी के बाद उसके प्रेम में पड़ गया है और अब दोनों ही दुल्हनिया को अपने साथ ले जाना चाहते हैं। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि आखिरकार दुल्हनिया किस दूल्हे के साथ जाती है?
देखें वीडियो- डूबने की कगार पर नेशनल हाइवे का पुल
Published on:
22 Jul 2021 10:14 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
