खास तौर पर फिजिकल गेम्स कम होने से बच्चे ऑप्शनल गेम्स यानी बुक रीडिंग, वीडियो गेमिंग आदि की ओर रुख कर रहे हैं। 2 अप्रैल दुनियाभर में चिल्ड्रन बुक डे के रूप में मनाया जाता है। हमने शहर के बच्चों की रुचि जानने की कोशिश की तो पता चला कि टीवी छोड़कर अब बच्चे ग्राफिक नॉवेल्स और इनोवेटिव बुक्स पढऩा पसंद कर रहे हैं। ये बुक्स इनको एंटरटेनमेंट के साथ-साथ नॉलेज गेन करने में भी मददगार साबित हो रही है।