7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

International Yoga Day कल, एमपी में रूस की अनास्तिया और गिरफानोवा कराएंगी योग

International Yoga Day 2025 in MP: मध्यप्रदेश में सैकड़ों आयोजन, इंदौर में रूस की योग प्रशिक्षक अनास्तिया और गिरफानोवा कराएंगी योग, फिल्म अभिनेत्री अदा शर्मा भी होंगी योगाभ्यास में शामिल...

3 min read
Google source verification
International Yoga Day 2025 in Madhyapradesh

International Yoga Day 2025 in Madhyapradesh(फोटो सोर्स: पत्रिका)

International Yoga Day 2025 in MP: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day 2025) के उपलक्ष्य में शनिवार को रेसकोर्स रोड स्थित खेल प्रशाल पर सुबह 6 बजे से बालाजी सेवार्थ विनोद अग्रवाल फाउंडेशन और चमेली देवी योग केंद्र की मेजबानी में योग शिविर (#YogaDay2025) आयोजित होगा। इसमें सोवियत रूस की दो योग प्रशिक्षक अनास्तासिया और गिरफानोवा भी शिविर में शामिल होने के लिए विशेष रूप से आ रही हैं।

फाउंडेशन की ट्रस्टी वंशिका तपन अग्रवाल के अनुसार, शिविर का शुभारंभ मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, सांसद शंकर लालवानी, मंत्री तुलसी सिलावट और महापौर पुष्यमित्र भार्गव के आतिथ्य में होगा। बीएसएफ, आरएपीटीसी, सीडीजीआई, नाद योग, मानवता की पहचान, ब्रह्मकुमारी, अग्रवाल हाउस एवं मूकबधिर संस्थानों के 2 हजार से अधिक साधक भाग लेंगे।

18 योग केंद्रों के साधक भी होंगे शामिल

खेल प्रशाल पर शिविर के लिए व्यापक तैयारियां की गई हैं। शिविर संयोजक किशोर गोयल और प्रवीण मिश्रा ने बताया, शहर में चल रहे 18 योग केंद्रों के साधक भी शामिल होंगे। योगाचार्य मनोज गर्ग, ब्रह्माकुमारी श्रेया और अन्य सहयोगियों के साथ सोवियत रूस की दो योग प्रशिक्षक भी योगाभ्यास करेंगे। दस मिनट जुंबा सहित योग की विभिन्न क्रियाओं का प्रदर्शन भी होगा।

राजबाड़ा पर सामूहिक योग का कार्यक्रम

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर शनिवार को राजबाड़ा पर सामूहिक योग का कार्यक्रम होगा। पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य यह आयोजन पहली बार राजबाड़ा पर किया जा रहा है। मुय अतिथि केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया होंगे। आयोजन की व्यापक तैयारियां की जा रही हैं।

गुरुवार को जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने तैयारियों का जायजा लिया। इस मौके पर सांसद शंकर लालवानी, विधायक मधु वर्मा, गोलू शुक्ला, जिला पंचायत सीईओ सिद्धार्थ जैन सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम सुबह 6 बजे से शुरू होगा।

सुबह 6:30 बजे भोपाल में सीएम मोहन का उद्बोधन, होगा सीधा प्रसारण

सुबह 6:30 बजे से 6:40 तक भोपाल से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का उद्बोधन होगा जिसका सीधा प्रसारण भी योग स्थल सहित अन्य स्थानों पर किया जाएगा। 6:40 से 7:00 तक विशाखापट्टनम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उद्बोधन का सीधा प्रसारण होगा। प्रात: 7 बजे से 7:45 तक सामान्य योगाभ्यास किया जायेगा।

गोपुर चौराहे पर योग का आयोजन कल, फिल्म अभिनेत्री अदा शर्मा आएंगी

इंदौर. महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने योग मित्र अभियान की शुरुआत की थी। इसे तीन वर्ष पूरे हो चुके हैं। इस अभियान में अधिक से अधिक शहरवासी जुड़े इस उद्देश्य से हर वार्ड में एक योगमित्र गार्डन भी तैयार किए गए हैं। इसमें बड़ी संया में शहरवासी जुड़ रहे हैं। इसी शृंखला में शनिवार को गोपुर चौराहा पर योग का भव्य आयोजन होने जा रहा है। इसमें फिल्म अभिनेत्री अदा शर्मा शामिल होंगी। इसकी तैयारियां नगर निगम द्वारा बड़े स्तर पर की जा रही है।

सामूहिक योग में 25 संस्थाएं होंगी शामिल

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर शुक्रवार को पश्चिम क्षेत्र की 25 से भी अधिक योग क्लासेस और सामाजिक संस्थाओं द्वारा सामूहिक योग का कार्यक्रम विज्ञान नगर में सुबह 6 बजे से किया जाएगा। कार्यक्रम की शुरुआत साधकों द्वारा योग नृत्य की प्रस्तुति से होगी। संयोजक प्रशांत बड़वे और सुनील धर्माधिकारी ने बताया, योगाचार्य अखिल गोरे, शुभम तांबुलकर द्वारा योगासन और प्राणायाम कराया जाएगा। इसमें 500 से अधिक योग साधक हिस्सा लेंगे।

कल एक साथ 28 स्थानों पर होगा योगाभ्यास

इंदौर. हरिओम योग केंद्र चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर शनिवार सुबह 6 बजे से 28 केंद्रों पर योगाभ्यास कार्यक्रम होंगे। योग केंद्र के ट्रस्टी अश्विनी वर्मा ने बताया, सभी केंद्रों पर 35 मिनट के योगाभ्यास के साथ नियमित साधक योग की संगीतमय प्रस्तुतियां देंगे। साथ की योग से रोग निवारण पर चर्चा कर प्रशिक्षकों का समान होगा।20/06/2025

ये भी पढ़ें: खुशखबरी, MP में पदोन्नति नियम लागू, मंत्रालय कर्मियों का प्रमोशन इसी महीने

ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश में 6 सिस्टम एक्टिव, एमपी में 7 दिन तक टूटकर बरसेंगे बादल