1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुझे लोगों को एंटरटेन करना पसंद है चाहे वो राइटिंग, सिंगिग या एक्टिंग हो- फरहान अख्तर

बस हादसे में मृत बच्चों को श्रद्धांजलि देने के बाद सिंगर फरहान अख्तर ने शुरू किया लाइव कंसर्ट

2 min read
Google source verification
farhan akhtar

farhan akhtar

इंदौर. पत्रिका पढ़ा। हादसा बहुत दुखद था। मेरी संवेदनाएं परिजनों के साथ है। मैं बाकी बच्चों के जल्द ठीक होने की दुआ करूंगा। ये बात फरहान अख्तर ने पत्रिका से बातचीत में कही। वह शनिवार को इम्पीरियल ब्लू की ओर से आयोजित लाइव कंसर्ट में परफॉर्मेंस देने आए थे।

उन्होंने कहा कि फिजिकल फिटनेस जरूरी है, लेकिन उससे भी ज्यादा जरूरी है मेंटल फिटनेस। फिजिकल फिटनेस के लिए हर कोई मेहनत करता है, लेकिन मेंटल फिटनेस पर कम ही लोग ध्यान देते हैं। मेंटल फिटनेस के लिए नए एक्सपीरियंस चाहिए होते हैं। ये नए एक्सपीरियंस किताबों को पढऩे, नई जगहों पर घूमने से मिलेंगे। जितनी फिजिकल एक्सरसाइज जरूरी है उतनी ही जरूरी मेंटल एक्सरसाइज भी है।

एंटरटेन करना है पसंद : मुझे लोगों को एंटरटेन करना पसंद है चाहे वो राइटिंग के जरिये हो, सिंगिग के जरिये या एक्टिंग। मेरा पहला मकसद होता है लोगों को एंटरटेन करना। इससे फर्क नहीं पड़ता कि मैं बिहाइंड द कैमरा काम कर रहा हूं या एक्ट कर रहा हूं। फिल्मों के गाने और डायलॉग भी लिखे हैं। कुछ फिल्मों में बतौर प्रोड्यूसर भी काम किया है। हर समय बस एक ही बात का ध्यान रखा है कि लोगों को खुश कर सकूं। हां, मुझे सिंगिंग से खुशी मिलती है। अच्छा लगता है जब स्टेज पर गाते हैं और लोग मुस्कुराते हैं। मुस्कुराते हुए चेहरों को देखकर मुझे खुशी महसूस होती है।

हर परफॉर्मेंस से पहले होता हूं नर्वस : वे कहते हैं कि मैंने अभी तक कई सारी परफॉर्मेंस दी है, लेकिन हर कंसर्ट मेरे लिए एक नया एक्सपीरियंस होता है। हर कंसर्ट के पहले मैं नर्वस फील करता हूं। मेरा मानना है कि नर्वस फील करना माइंड के लिए हेल्दी होता है। अगर आप नर्वस है तो आप अपने काम पर सच में पूरी तरह फोकस कर रहे हैं। इसलिए चाहता हूं कि हमेशा हर परफॉर्मेंस से पहले नर्वस फील करूं। ये सीखने की जर्नी है। हर नई परफॉर्मेंस नया एक्सपीरियंस लाती है।

किस्मत से मिलती है भाग मिल्खा भाग जैसी फिल्में : उन्होंने कहा कि मैं लकी था जो मुझे भाग मिल्खा भाग जैसी फिल्म करने का मौका मिला। कोशिश करूंगा कि दोबारा मुझे ऐसा ही मौका मिले।

फरहान के अंदाज पर फिदा हुए इंदौरियंस
पिछले कई दिनों से इंतजार कर रहे यंगस्टर्स को सिंगर व एक्टर फरहान अख्तर का लाइव कंसर्ट सुनने का मौका शनिवार को मिला। रंगून गार्डन में इम्पीरियल ब्लू के रॉक ऑन कंसर्ट मे निर्धारित समय के बाद शुरू हुआ। इसका कारण फ्लाइट लेट होना भी बताया जा रहा था। लेटलतीफी के बाद जब फरहान स्टेज पर पहुंचे तो प्रशसंकों ने हुटिंग शुरू कर दी। इंदौर को सलाम करते हुए उन्होंने कहा कि मुझे मालूम पड़ा कि शुक्रवार को यहां एक दर्दनाक हादसा हुआ है। इसीलिए कंसर्ट शुरू करने से पहले उन मासूमों को दो मिनट मौन रहकर श्रद्धाजंलि देंगे। इसके बाद कंसर्ट की शुरुआत हुई, पर शुरुआत कुछ अलग थी। फरहान थोड़े भावुक नजर आ रहे थे। इसके बावजूद भी उन्होंने शानदार शुरुआत करते हुए सॉन्ग सिंदबाद दी सैलोर से समां बंधना शुरू किया। ऑडियंस भी उनके साथ-साथ गुनगुना रही थी। इसी सिलसिले को बरकरार रखते हुए सॉन्ग शोला जो भडक़ा है भडक़ने दो और पहली बार ये दिल मेरा... सुनाया। हिट सॉन्ग की लिस्ट में शामिल सॉन्ग रॉक ऑन, मैं एेसा क्यों हूं और मेरी लाउंड्री का एक बिल से कंसर्ट को और ऊंचाई दी। गीत-संगीत के इसी सिलसिले के बीच ऑडियंस ने फरहान से हवन करेंगे हवन करेंगे सॉन्ग की डिमांड की। इसे म्यूजिशियन के साथ माहौल तैयार कर शानदार तरीके से परफॉर्म किया। इसके अलावा सॉन्ग ये तुम्हारी बातें, चल यंू ही चलते-चलते, तुम हो तो और फिर देखिए से कंसर्ट का समापन किया।