scriptआईपीएल के शुरुआती 17 मैचों का शेड्यूल जारी, इंदौर को नहीं मिला एक भी मैच, यहां देखें लिस्ट | ipl release schedule of first 17 mathch, indore didn't got any match | Patrika News

आईपीएल के शुरुआती 17 मैचों का शेड्यूल जारी, इंदौर को नहीं मिला एक भी मैच, यहां देखें लिस्ट

locationइंदौरPublished: Feb 19, 2019 05:14:18 pm

आईपीएल के शुरुआती 17 मैचों का शेड्यूल जारी, इंदौर को नहीं मिला एक भी मैच, यहां देखें लिस्ट

ipl

आईपीएल के शुरुआती 17 मैचों का शेड्यूल जारी, इंदौर को नहीं मिला एक भी मैच, यहां देखें लिस्ट

इंदौर. आईपीएल 2019 सीजन 12 का पहले दो हफ्ते का शेड्यूल मंगलवार को जारी हो गया है। इसमें कुल 17 मैच खेले जाएंगे। इनमें से एक भी मैच इंदौर को नहीं मिला है। आईपीएल कमेटी की तरफ से मंगलवार को जारी बयान में कहा गया कि बीसीसीआई ने दो हफ्ते का शेड्यूल जारी किया है। लोकल एडमिनिस्ट्रेशन और चुनाव की तारीखों को देखते हुए बाकी का शेड्यूल जारी किया जाएगा। गौरतलब है कि इस साल के लिए शेड्यूल इसलिए देर से जारी किया जा रहा है क्योंकि आईपीएल 2019 जिस दौरान खेला जाना है, उसी दौरान लोकसभा चुनाव भी होने हैं।
इंदौर को एक भी मैच नहीं

किंग्स इलेवन पंजाब द्वारा होम ग्राउंड बनाने वाले इंदौर में को पहले शेड्यूल में फिलहाल कोई भी मैच नहीं दिया गया है। किंग्स के अलावा अन्य टीमों के मैच भी फिलहाल इंदौर में प्रस्तावित नहीं है। सूत्रों के मुताबिक लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मध्य प्रदेश में चुनाव हो सकते हैं। ऐसे में जब आयोग द्वारा मार्च के पहले सप्ताह में लोकसभा चुनाव का पूरा शेड्यूल जारी किया जाएगा उसके बाद आईपीएल गवर्निंग काउंसिल इंदौर के लिए मैच प्रस्तावित कर सकती है।
ये है आईपीएल के दो हफ्ते का शेड्यूल

3 मार्च शनिवार : CSK vs RCB चेन्नई में (शाम)
24 मार्च रविवार : KKR vs SRH कोलकाता में (दोपहर)
24 मार्च रविवार : MI vs DC मुंबई में (शाम)
25 मार्च सोमवार : RR vs KXIP जयपुर में (शाम)
26 मार्च मंगलवार : DC vs CSK दिल्ली में (शाम)
27 मार्च बुधवार : KKR vs KXIP कोलकाता में (शाम)
28 मार्च गुरुवार : RCB vs MI बेंगलुरु में (शाम)
29 मार्च शुक्रवार : RCB vs MI हैदराबाद में (शाम)
30 मार्च शनिवार : KXIP vs MI मोहाली (दोपहर)
30 मार्च शनिवार : DC vs KKR दिल्ली (शाम)
31 मार्च रविवार : SRK vs RCB हैदराबाद (दोपहर)
31 मार्च रविवार : CSK vs RR चेन्नई में (शाम)
01 अप्रैल सोमवार : KXIP vs DC मोहाली में (शाम)
02 अप्रैल मंगलवार : RR vs RCB जयपुर (शाम)
03 अप्रैल बुधवार : MI vs CSK मुंबई में (शाम)
04 अप्रैल गुरुवार : DC vs SRH दिल्ली में (शाम)
05 अप्रैल शुक्रवार : RCB vs KKR बेंगलुरु में (शाम)
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो