28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आइपीएल का सट्टा लिखते पकड़ा गया टैक्स कंसल्टेंट

5 मोबाइल व 41 हजार जब्त

less than 1 minute read
Google source verification

इंदौर

image

Reena Sharma

Apr 04, 2019

indore

आइपीएल का सट्टा लिखते पकड़ा गया टैक्स कंसल्टेंट

इंदौर. एमबीए करने के बाद टैक्स कंसल्टेंट युवक किराए के मकान में आइपीएल क्रिकेट मैचों का सट्टा लिख रहा था। सूचना पर पुलिस ने छापा मार उसे पकड़ा। उसके पास से एक लैपटॉप, पांच मोबाइल, टीवी और 41 हजार रुपए जब्त किए गए।

एएसपी अमरेंद्रसिंह के मुताबिक मुखबिर की सूचना एमआइजी पुलिस ने श्रीनगर एक्सटेंशन में राकेश शुक्ला के मकान पर छापा मारा। यहां कमरे में पारितोष पिता रमाशंकर श्रीवास्तव मूल निवासी फैजाबाद को एलइडी टीवी के जरिए आइपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु व राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच का सट्टा खाते पकड़ा। उसने किसी हेमंत नीमा के जरिए सटोरिए विनोद अग्रवाल से सट्टे की लाइन ले रखी थी और मोबाइल पर फोन लगाने वालों का सट्टा लैपटॉप में दर्ज कर रहा था। उससे सट्टे के लाखों के हिसाब की डायरियां जब्त हुईं। पता चला, आरोपी ने एमबीए किया है और यहां रहकर टैक्स कंसल्टेंट के साथ ही एजेंट के रूप में क्रेडिट कार्ड, पैन कार्ड बना रहा था। छह महीने से क्रिकेट के सट्टे में शामिल हो गया था। पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज किया है। विनोद अग्रवाल की तलाश की जा रही है।