20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंदौर में 100 करोड़ में बन रहा एयरपोर्ट जैसा वर्ल्ड क्लास बस स्टैंड

एमपी के इंदौर में एयरपोर्ट जैसा वर्ल्ड क्लास बस स्टैंड बन रहा है। एमआर 10 पर कुम्हेड़ी कांकड़ में बन रहा इस इंटर स्टेट बस टर्मिनल आइएसबीटी का काम पूरा होने वाला है। यह प्रदेश का पहला पूर्णत: एयर कूल्ड आइएसबीटी होगा। इसे ग्रीन बिल्डिंग कॉन्सेप्ट पर बनाया जा रहा है। इसे करीब एक अरब रुपए की लागत से तैयार किया जा रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
bsind.png

एमपी के इंदौर में एयरपोर्ट जैसा वर्ल्ड क्लास बस स्टैंड

एमपी के इंदौर में एयरपोर्ट जैसा वर्ल्ड क्लास बस स्टैंड बन रहा है। एमआर 10 पर कुम्हेड़ी कांकड़ में बन रहा इस इंटर स्टेट बस टर्मिनल आइएसबीटी का काम पूरा होने वाला है। यह प्रदेश का पहला पूर्णत: एयर कूल्ड आइएसबीटी होगा। इसे ग्रीन बिल्डिंग कॉन्सेप्ट पर बनाया जा रहा है। इसे करीब एक अरब रुपए की लागत से तैयार किया जा रहा है।

बस स्टैंड के निर्माण में पहली बार ग्रीन बिल्डिंग कॉन्सेप्ट पर काम हुआ है। एयरपोर्ट की तर्ज पर बन रहा प्रदेश का यह पहला बस स्टैंड पूरी तरह एयर कूल्ड होगा। इसके भवन को करीब 5 करोड़ रुपए खर्च कर एयर कूल्ड बनाया जा रहा है। छत पर करीब 10 करोड़ से सोलर पेनल लगाए जाएंगे ताकि बिल्डिंग सौर ऊर्जा से रोशन रहे। दिन में सूर्य होने से बिजली की रोशनी की जरूरत ही नहीं पड़ेगी।

ग्रीन बिल्डिंग कॉन्सेप्ट को ध्यान में रखते हुए 10 प्रतिशत हिस्से में हरियाली के साथ वाटर हार्वेस्टिंग, वाटर रिसाइकिल के सभी प्रावधान किए हैं। अधिकारियों का कहना है कि ये सभी काम तेजी से चल रहे हैं।

देश के कुछेक बड़े शहरों के बस स्टैंड में ही ऐसी सुविधाएं है। बस टर्मिनल को एयरपोर्ट की तरह बनाने के कारण समय लग रहा है। अगले छह महीने या उससे कम समय में काम पूरा करने का लक्ष्य रखा है।

करीब तीन साल पहले 5.4 हेक्टेयर जमीन पर शुरू हुए आइएसबीटी के निर्माण का बजट करीब 60 करोड़ रखा गया था। बाद में इसे बढ़ाकर 80 करोड़ कर दिया। एयर कूल्ड व सोलर पेनल के काम के कारण अब बजट करीब 100 करोड़ के पार जा रहा है।