22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ISI के बड़े काम का एमपी पुलिस ने किया भंडाफोड़, 3 युवक गिरफ्तार

ISI recruitment module: इंदौर पुलिस ने खजराना इलाके के पास से 3 युवकों को गिरफ्तार किया है जो पकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के भर्ती का हिस्सा थे।

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Akash Dewani

Dec 20, 2024

ISI recruitment module busted by MP Police

ISI recruitment module: मध्य प्रदेश के इंदौर में खुफिया एजेंसियों और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के भर्ती मॉड्यूल का पर्दाफाश हुआ है। खजराना इलाके से तीन युवकों अयान, जुनैद और कासिम को गिरफ्तार किया गया है। इन युवकों पर सोशल मीडिया के जरिए आईएसआई से संपर्क कर देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है। पुलिस और राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियां मामले की गहन जांच कर रही हैं।

ISI से संपर्क और जिहाद की तैयारी

राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियों को खुफिया इनपुट मिला कि खजराना इलाके के तीन युवक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के जरिए आईएसआई से जुड़े हैं। इन युवकों पर जिहाद के लिए कश्मीर जाने की तैयारी करने का भी आरोप है। इंदौर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त ने बताया कि शुरुआती जांच में ये युवक आईएसआई के भर्ती नेटवर्क में फंस गए थे। पुलिस को संदेह है कि इस नेटवर्क से जुड़े और भी संदिग्ध हो सकते हैं। संबंधित एजेंसियां उनकी गतिविधियों की भी जांच कर रही हैं।

यह भी पढ़े- एमपी में 1 जनवरी से सरकारी दफ्तरों में होने वाला है ये बड़ा बदलाव

सोशल मीडिया पर भड़काऊ सामग्री

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों द्वारा सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो और रील्स शेयर की जा रही थीं, जो धार्मिक भावनाओं को आहत कर सकती थीं। इन वीडियो के वायरल होने से क्षेत्र में सांप्रदायिक तनाव बढ़ने की आशंका थी।

यह भी पढ़े- ‘राहुल गांधी नहीं हैं नेता प्रतिपक्ष बनने लायक’…जानें ऐसा क्यों बोले शिवराज सिंह चौहान

पुलिस की सख्त कार्रवाई

सूचना मिलने पर खजराना पुलिस ने तीनों युवकों को तुरंत हिरासत में ले लिया। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया कि ये युवक पाकिस्तान के लिए काम करने और जिहाद में शामिल होने की योजना बना रहे थे। इनमें से दो युवक बालिग और एक नाबालिग है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने और देश विरोधी गतिविधियों से संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच तेज कर दी है। जल्द ही इस मामले में और भी खुलासे होने की संभावना है।