25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वर्ल्ड टेनिस टूर्नामेंट में आएंगे दुनियाभर के खिलाड़ी, मिलेगा 15 हजार डॉलर का इनाम

itf men's world tennis tour 2021- 8 नवंबर से इंदौर में शुरू होने वाला है अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट...।

less than 1 minute read
Google source verification

इंदौर

image

Manish Geete

Nov 03, 2021

tennis.jpg

itf men's world tennis tour 2021

इंदौर. मप्र टेनिस संघ द्वारा आयोजित 15 हजार डॉलर इनामी आइटीएफ मेंस वर्ल्ड टेनिस टूर टूर्नामेंट का आयोजन इंदौर टेनिस क्लब में 8 से 14 नवंबर तक किया जाएगा। इसमें कई देशों के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। भारतीय टेनिस संघ व मप्र टेनिस संघ के महासचिव अनिल धूपर ने बताया, टूर्नामेंट में मध्यप्रदेश के शीर्ष खिलाड़ी डेनिम यादव, नील गरुड़, राघव जयसिंघानी, यश यादव, तनिष्क गुप्ता चुनौती पेश करेंगे। 7 व 8 नवंबर को क्वालिफाइंग दौर के मुकाबले खेले जाएंगे। टूर्नामेंट को संचालित करने के लिए महाराष्ट्र के शीतल अय्यर को रैफरी नियुक्त किया है।

विजेता को मिलेंगे 2160 डॉलर

15 हजार डॉलर के इनामी टूर्नामेंट के लिए देश-विदेश के नामी खिलाड़ी दावेदारी पेश करेंगे। एकल विजेता को 2160 डॉलर व 10 पॉइंट मिलेंगे। उपविजेता को 1272 डॉलर व 6 पॉइंट मिलेंगे। सेमीफाइनल में खेलने वाले खिलाडिय़ों को 753 डॉलर व 4 पॉइंट मिलेंगे। क्वार्टर फाइनल में खेलने वाले खिलाडिय़ों को 438 डॉलर व 2 अंक मिलेंगे। युगल खिताब विजेता को 930 डॉलर, उपविजेता जोड़ी को 540 डॉलर, सेमीफाइनल में खेलने वालों को 324 डॉलर इनामी राशि मिलेंगी।

यहां देखें कैलेंडर