सक्सेस स्टोरी : सही गाइडेंस मिला और इस गाइंडेंस को सही समय पर यूज किया। स्कूल और कोचिंग में पढ़ाए जाने वाले टॉपिक्स को लगातार घर पर आकर रिवाइज किया। केमेस्ट्री विषय कठिन लगता था जिसके लिए रेगुलर प्रेक्टिस की। इस विषय के 100 से ज्यादा पेपर्स सॉल्व किए। फिजिक्स और मैथ्स विषय में अच्छी कमांड थी, लेकिन इन विषयों पर भी बराबर ध्यान दिया। लगातार रिविजन किया।