28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

साली पर थी जीजा की नजर, शादी तय होते ही कर दी ये हरकत

किराना व्यापारी जीजा ने तुड़वाई अपनी साली की सगाई, जब खुलासा हुआ तो बदहवास रह गया परिवार वी केयर फॉर यू ने की कार्रवाई

2 min read
Google source verification

image

Shruti Agrawal

Jul 01, 2017

jija

jija

इंदौर. लड़की की सगाई तय हुई वो बहुत खुश थी कि अचानक एक दिन पता चला लड़के के परिवार ने रिश्ता तोड़ दिया है। कारण था लड़के के परिवार को एक अंजान कॉल का आना और ये कहना कि जिस लड़की से आपने शादी की है वो बदचलन है। जैसे ही लड़की के परिवार को ये बात पता चली वे तुरंत पहुंचे वी केयर फॉर यू । तफ्दीश करने पर जो खुलासा हुआ उससे परिवार के होश उड़ गए।

दरअसल युवती की सगाई तुड़वाने के मामले में उसके जीजा को गिरफ्तार किया है। उसने सड़क पर मिली सिम से युवती के ससुराल वालों को फोन लगाकर गलत बातें कही। नंबर की जांच करते हुए पुलिस ने उसे पकड़ लिया।

बाणगंगा इलाके में रहने वाली युवती ने डीआईजी हरिनारायणाचारी मिश्रा को शिकायत की थी। युवती के अनुसार उसकी 1 मई को भोपाल में रहने वाले युवक से सगाई होने वाली थी। इसके पहले युवक के मोबाइल पर फोन कर एक व्यक्ति युवती के बारे में गलत बातें कर रहा था। लगातार उसने फोन किए, जिससे दोनों परिवारों में विवाद की स्थिति बनी और सगाई टूट गई। इसके चलते युवती के परिवार की काफी बदनामी हुई। अन्य जगह भी रिश्ते की बात में परेशानी आ रही थी।

पुलिस ने नंबर की जांच करते हुए विश्वनाथ को पकड़ा। जिस समय फोन किए गए थे, तब विश्वनाथ के मोबाइल में वो नंबर चल रहा था। पूछताछ में उसने बताया, उसका मोबाइल दोस्त चंद्रेश राजपूत (33) निवासी फीनिक्स टाउनशिप चला रहा था। टीम ने शुक्रवार को उसे पकड़ा। पूछताछ में पता चला, रिश्ते में वो युवती का जीजा लगता है। जिस नंबर से उसने फोन किए वो सिम उसे सड़क पर मिली थी। दोस्त के मोबाइल में सिम लगाकर वो युवक को फोन करता रहा। काफी पूछताछ के बाद भी उसने नहीं बताया, ये सब उसने क्यों किया। चंद्रेश को जब फरियादी के सामने लाया गया तो वो भी हैरान रह गए। चंद्रेश को कार्रवाई के लिए बाणगंगा थाने भेजा है।

ये भी पढ़ें

image