पुलिस ने नंबर की जांच करते हुए विश्वनाथ को पकड़ा। जिस समय फोन किए गए थे, तब विश्वनाथ के मोबाइल में वो नंबर चल रहा था। पूछताछ में उसने बताया, उसका मोबाइल दोस्त चंद्रेश राजपूत (33) निवासी फीनिक्स टाउनशिप चला रहा था। टीम ने शुक्रवार को उसे पकड़ा। पूछताछ में पता चला, रिश्ते में वो युवती का जीजा लगता है। जिस नंबर से उसने फोन किए वो सिम उसे सड़क पर मिली थी। दोस्त के मोबाइल में सिम लगाकर वो युवक को फोन करता रहा। काफी पूछताछ के बाद भी उसने नहीं बताया, ये सब उसने क्यों किया। चंद्रेश को जब फरियादी के सामने लाया गया तो वो भी हैरान रह गए। चंद्रेश को कार्रवाई के लिए बाणगंगा थाने भेजा है।