
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने वायरल किया जीतू पटवारी का वीडियो, कही ये खास बात
भोपाल/ मध्य प्रदेश में उपचुनाव का बिगुल बजते ही प्रदेश में सक्रीय राजनीतिक दल अपने प्रतिद्वंदी दल को पछाड़ने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं। लेकिन, इस बार कांग्रेस नेता जीतू पटवारी को भाजपा की टांग खैंचना भारी पड़ गया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा जीतू पटवारी का वीडियो भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी ट्वीट किया।
जीतू पटवारी को उलटा पड़ गया दाव
वैसे तो मध्य प्रदेश में 230 विधानसभा सीटें हैं। लेकिन, सूबे की मात्र 28 सीटों पर उपचुनाव होने जा रहे हैं। बावजूद इसके राजनैतिक दलों के बीच चुनावी रोष प्रदेश की कुल सीटों के चुनाव के बराबर ही है। कारण है कि, उपचुनाव में जीत दर्ज करने वाला राजनीतिक दल प्रदेश की सत्ता में बैठेगा। यही कारण है कि, भाजपा हो या कांग्रेस दोनो ही दल अपने प्रतिद्वंदी पार्टी की टांग खेंचने में जुटे हुए हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया जब से भाजपा में शामिल हुए हैं। तभी से कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी रोजाना किसी न किसी बात को लेकर उनकी निंदा करते नजर आ ही जाते हैं। लेकिन आज ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जीतू पटवारी का एक वीडियो वायरल किया है।
सिंधिया ने ट्वीट कर कही ये बात
दरअसल, कमलनाथ और दिग्विजय सिंह की गुडबुक के नेता जीतू पटवारी भाजपा सरकार की टांग खैंचते हुए मीडिया के सामने एक वृद्ध महिला को लेकर आए। उन्होंने कैमरे के सामने आकर बताया कि, ये हमारी दादी हैं, फिर उनसे कहा कि, आप इमानदारी से बताएं कमलनाथ सरकार में क्या कमी थी। वृद्ध महिला ने जो जवाब दिया, उसे सुनकर न सिर्फ जीतू पटवारी बल्कि भीड़ में मौजूद हर एक शख्स हैरान रह गया और न्यूज चैनलों और सोशल मीडिया पर वीडियो चलने के बाद पटवारी की खिल्ली उड़ने लगी है। वीडियो में महिला ने कहा कि 'कमलनाथ सरकार में बहुत सारी कमियां थी।' कुल मिलाकर जीतू पटवारी का खेल खराब हो गया और अब ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत भाजपा के कई नेता इसका मजाक बना रहे हैं। सिंधिया ने भी पटवारी का वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'सत्यमेव जयते!! सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं।'
Published on:
12 Oct 2020 03:44 pm

बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
