
Kailash Vijayavargiya: लोक सभा चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद अब मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव के मंत्री राहुल गांधी की तारीफ में कशीदे गढ़ते नजर आ रहे हैं। बीजेपी के वरिष्ठ नेता और मोहन यादव के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने राहुल गांधी की तारीफ के पुल बांध दिए हैं।
मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने राहुल गांधी की तारीफ करते हुए कहा कि राहुल गांधी ने मेहनत की है। गांव-गांव पैदल चले हैं…जिसका फायदा विपक्ष को चुनाव में मिला है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि लोकतंत्र में विपक्ष का मजबूत होना जरूरी है।
उन्होंने कहा कि जनता का जो जनादेश हो उसे स्वीकार करना चाहिए। राहुल जी ने मेहनत की है। पैदल चले हैं बेचारे। गांव-गांव दौड़ लगाई है। जिम-विम की है उन्होंने। थोड़ा बहुत अगर उनका भी बढ़ गया है, तो प्रतिपक्ष भी अच्छा मजबूत होना चाहिए, हमारा मानना है।
Updated on:
29 Oct 2024 03:29 pm
Published on:
06 Jun 2024 08:23 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
