
टिकट मिलने पर बोले कैलाश विजयवर्गीय, 'मैं चुनाव लड़ना नहीं चाहता...' लगे भावी मुख्यमंत्री के नारे, VIDEO
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर भाजपा में चले लंबे केंद्रीय मंथन के बाद सोमवार देर शाम को चुनाव को लेकर उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी गई है। वैसे तो 39 उम्मीदवारों की इस सूची में 3 केंद्रीय मंत्रियों समेत 7 सांसदों को विधानसभा के चुनावी मैदान में उतारा गया है। इन्हीं दिग्गजों में एक नाम पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का भी है। कैलाश विजयवर्गीय को इंदौर की विधानसभा क्रमांक एक से पार्टी ने प्रत्याशी बनाया गया है। वहीं, टिकट मिलने के बाद कैलाश विजयवर्गीय का बयान सामने आया है। कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि, 'मैं चुनाव नहीं लड़ना चाहता था, पर पार्टी ने टिकट दिया है तो मैं चुनाव लड़ूंगा।'
मीडिया से चर्चा करते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि 'मैंने तो ऐसा कहा था कि मैं चुनाव नहीं लड़ना चाहता, लेकिन पार्टी मुझे टिकट देगी तो मैं चुनाव लड़ूंगा। आज एकदम अचानक जब घोषणा कर दी तब मैं खुद आश्चर्य चकित रह गया। यह मेरे लिए गौरव की बात है मैं कोशिश करूंगा पार्टी की जो अपेक्षाएं है उसे मैं पूरा करूंगा।' उन्होंने आगे कहा कि, 'आकाश और मेरे को एक साथ टिकट नहीं मिलेगा। मैं क्यों लड़ूं आकाश ने मेहनत कर जगह बनाई, मेरे मन में पिता की हैसियत से ऐसा विचार आया था, लेकिन पार्टी का आदेश मानना ही पड़ेगा।'
'हमारा मुख्यमंत्री कैसा हो...' लगे नारे
टिकट की घोषणा होने के बाद रात को राजधानी भोपाल से कैलाश विजयवर्गीय सीधे इंदौर स्थित अपने निवास पर पहुंचे। यहां बड़ी संख्या में पहले से ही मौजूद कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत तो किया, पर स्वागत के दौरान एक और खास बात हुई, कार्यकर्ताओं ने जमकर नारे लगाए कि, 'हमारा मुख्यमंत्री कैसा हो कैलाश विजयवर्गीय जैसा हो'।
सोशल मीडिया पर बताया जा रहा 'शेर'
वहीं, दूसरी तरफ इंदौर विधानसभा क्रमांक एक से टिकट मिलने के बाद सोशल मीडिया पर कोट्स लिखे कैलाश विजयवर्गीय के फोटोज वायरल हो रहे हैं। कोट्स में लिखा है कि 'शेर जो वापिस प्रदेश में आ गया, गीदड़ों के भागने का समय आ गया है।'
विजयवर्गीय बोले- कार्यकर्ताओं पर विश्वास
मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने ये भी कहा कि, मैं कार्यकर्ताओं पर बहुत विश्वास करता हूं और इंदौर नंबर एक के कार्यकर्ता भी बहुत दमदार हैं, जहां भी जाता हूं मैं नहीं लड़ता हूं, कार्यकर्ता लड़ते हैं। कार्यकर्ता है जो जिस भाषा में बोलता है उस भाषा में जवाब देने की कोशिश करता हूं। विनम्रता के साथ बहुत शालीनता से राजनीति की है। एक बड़ा कैनवास तैयार किया है, एक नंबर विधानसभा में विकास की बहुत संभावनाएं है, उस विधानसभा में कई अवैध कालोनियां है। जहां पर लोगों को बेसिक सुविधाएं नहीं मिलती। हम मास्टर प्लान बनाएंगे और उनकी समस्याओं को खत्म करने का प्रयास करेंगे।
परिणाम आश्चर्यजनक आएंगे- कैलाश
कैलाश ने कहा कि हमारे यहां कलेक्ट्रेट लीडरशिप पर बीजेपी के कोई एक नेता नहीं हैं। हमारे यहां चार राज्यों के चुनाव चल रहे राजस्थान मध्य प्रदेश तेलंगाना चारों स्थानों पर हमने नेता किसी को नहीं बनाया चारों जगह हमने प्रदेश के नेताओं को चुना है। इसकी लीडरशिप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे ये हमारी रणनीति का हिस्सा है।
Updated on:
26 Sept 2023 04:13 pm
Published on:
26 Sept 2023 03:55 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
