
इंदौर में शवों के साथ हुई अमानवीयता पर भड़के कमलनाथ, सरकार पर उठाए कड़े सवाल
इंदौर/ बीते एक सप्ताह से मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर स्थित सूबे के सबसे बड़े सरकारी एमवीयअस्पताल और यूनिक अस्पताल से मरीजों के साथ-साथ शवों से भी अमानवीयता की घटनाएं सामने आने के बाद शहर की स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल खड़े होने लगे हैं। इन घटनाओं को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए सीएम शिवराज के समक्ष इसपर चिंता जाहिर की। उन्होंने अपने ट्वीट में मुख्यमंत्री शिवाज सिंह चौहान से सवाल करते हुए लिखा कि- 'मुख्यमंत्री शिवराज जी, ये आपके सपनों के शहर इंदौर में क्या हो रहा है? ना जीवित इंसान सुरक्षित है और ना शव?'
लगातार सामने आ ररी हैं एक के बाद एक चौंकाने वाल घटनाएं
आपको बता दें कि, बीते दिनों एमवाय अस्पताल की मर्चुरी से एक तस्वीर सामने आई थी, जिसके साथ हुई अमानवीयता की चर्चा देशभर में की गई। यहां बीते कई दिनों से मर्चुरी में रखा एक शव अंतिम संस्कार के इंतजार में कंकाल बन गया था। घटना पर लोगों द्वारा आलोचनाओं का सिलसिला थमा भी नहीं था कि, अगले ही दिन एक डब्बे के अंदर बीते पांच दिनों से एक दो माह के बच्चे का शव निकला, जिसपर भी किसी का ध्यान नहीं था। इन मामलों की चर्चाओं पर विराम लगा भी नहीं था कि, बीते सोमवार को शहर के ही एक निजी अस्पताल से चौंकाने वाला मामला सामने आया। यहां मृतक मरीज के परिजन का आरोप था कि, अस्पताल ने शव ऐसी जगह रख दिया कि, शव को कई जगहों से चूहों न कुतर दिया। इसके अलावा एमटीएच अस्पताल में एक मरीज की फिर से मौत हो जाने जैसे मामलों ने शहर की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं।
पूर्व सीएम ने ट्वीट कर उठाए सवाल
पीसीसी चीफ कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए सीएम शिवराज से सवाल किया कि, 'मुख्यमंत्री शिवराज जी, ये आपके सपनों के शहर इंदौर में क्या हो रहा है? ना जीवित इंसान सुरक्षित है और ना शव? शव कंकाल बन रहे हैं, नवजात का शव मुर्दाघर में रख भुला दिया जाता है और अब शव को चूहे द्वारा कुतरे जाने की घटना सामने आयी है। मानवता को शर्मशार करने वाली इन घटनाओं से परिवार की भावनाएं आहत हो रही हैं, इंसानियत-मानवता तार-तार हो रही है? स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली की सामने आ रही इन तस्वीरों पर सरकार कड़ा निर्णय ले, दोषियों पर सख़्त कार्यवाही करें।
Updated on:
22 Sept 2020 03:13 pm
Published on:
22 Sept 2020 03:06 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
