27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Khajrana Ganesh: गणेशजी को मिले सोने-चांदी के जेवरात, करोड़ से ऊपर पहुंचा नकद, चार दिन से जारी है गिनती

गणेश मंदिर में आए दान की गिनती चार दिनों से जारी, अब तक स्वर्ण आभूषण, सोने की कान की बाली, पंचरत्न भी निकले...।

less than 1 minute read
Google source verification

इंदौर

image

Manish Geete

Oct 26, 2021

khajrana1.jpg

इंदौर। खजराना गणेश मंदिर में हर दिन आ रहा दान। पिछले चार दिनों से लगातार जारी है नोटों की गिनती।

इंदौर. शहर के प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर के दरबार में आने वाले दान की गिनती फिलहाल जारी है। पिछले 4 दिनों में से लगातार हो रही गिनती में अब तक दान की राशि एक करोड़ रुपए के पार पहुंच चुकी है। इसके साथ ही दान पेटियों से निकलने वाले धन के अलावा अन्य बहुमूल्य धातुओं का मिलना भी जारी है। बैंकों में शनिवार व रविवार अवकाश के चलते बची हुई दानपेटियों को सोमवार को खोला गया। इन दानपेटियों से करीब 57 लाख रुपए निकले हैं।

इसके पहले करीब 44 लाख रुपए मिल चुके थे। इसके साथ ही दान की राशि बढ़कर एक करोड़ एक लाख 80 हजार रुपए पर पहुंच चुकी है। दानपेटियों से सोना, चांदी के आभूषण और पंचरत्न आदि भी मिले हैं। आभूषणों में सोने की कान की बालियां, एक अंगूठी, एक सोने का सिक्का, विदेशी मुद्राएं भी मिली हैं।

मंदिर के पं. विनित भट्ट ने बताया कि कुछ पेटियों की गिनती अब भी बाकी है। मंगलवार को शेष पेटियां खोली जाएगी। संभवत: इसके साथ ही गिनती का कार्य भी पूरा हो जाएगा।