
Khajrana Ganesh Temple
Khajrana Ganesh Temple : शहर के प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर(Khajrana Ganesh Temple) में सोमवार से दान पेटी में दान की जाने वाली राशि की गणना की जा रही है। हर बार की तरह इस बार भी बप्पा पर मां लक्ष्मी की कृपा हो रही है। 23 कर्मचारियों द्वारा जारी गणना में तीन दिनों में सोने-चांदी के आभूषण, विदेशी मुद्रा समेत लाखों रुपए मिले हैं। इसके अलावा भक्तों की मनोकामना की कई चिट्ठियां भी हैं।
प्रबंधन समिति के जीएस मिश्रा ने बताया, दान पेटी से एक 5 ग्राम का सोने के सिक्का, सवा किलो चांदी सहित तीन देशों की विदेशी मुद्रा के रूप में डॉलर, यूरो और दिरहम मिले हैं। मंदिर परिसर(Khajrana Ganesh Temple) की कुल 43 दान पेटियों में से 33 पेटियों की दान राशि की गिनती हो चुकी है और 10 पेटियों की गिनती बाकी हैं। अब तक कुल 75 लाख 88 हजार रुपए की राशि की गिनती की जा चुकी है।
पहले दिन सोमवार को 43 लाख 88 हजार रुपए, मंगलवार को 10 लाख और बुधवार को 22 लाख रुपए की गणना की गई। अब तक की गणना के अनुसार पिछली बार मिली राशि 1 करोड़ 75 लाख रुपए से इस बार कम राशि मिलने की उम्मीद है। गिनती गुरुवार को भी की जाएगी।
हर बार की तरह इस बार भी भक्तों की चिट्ठियां निकली जो उन्होंने भगवान गणेश(Khajrana Ganesh Temple) को लिखी थी। इन चिट्ठियों में अलग-अलग प्रकार की मनोकामनाएं थी। किसी ने कागज पर शादी जल्द कराने की गुहार लगाई तो किसी ने परीक्षा में पास होने की प्रार्थना की। इसी तरह बीमारी से ठीक करने, खुद का मकान बनाने और सरकारी नौकरी जैसी मनोकामनाएं भी की गई। मंदिर प्रबंधन ने सभी पत्र भगवान गणेश के समक्ष रख दिए।
Published on:
12 Dec 2024 10:45 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
