Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जंगल में मिला टाइगर का शव, प्रोटोकॉल के तहत होगा अंतिम संस्कार

सिवनी मालवा बनापुरा रेंज के बरसापानी के जंगल में बुधवार दोपहर एक टाइगर का शव मिला है। सूचना मिलते ही वन विभाग के अमले ने गांव पहुंचकर जांच की। शव चार से पांच दिन पुराना बताया जा रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
Tiger Dies in Narmadapuram

Tiger Dies in Narmadapuram: सिवनी मालवा बनापुरा रेंज के बरसापानी के जंगल में बुधवार दोपहर एक टाइगर का शव मिला है। सूचना मिलते ही वन विभाग के अमले ने गांव पहुंचकर जांच की। शव चार से पांच दिन पुराना बताया जा रहा है। वन विभाग ने डॉग स्क्वॉयड और चिकित्सकों को बुलाकर शव का परीक्षण कराया। जाटमाउ के बरसापनी के जंगल में टाइगर का शव(Tiger Dies in Narmadapuram) मिला है। वह बाघ है या बाघिन अभी इसकी पहचान नहीं हुई है। टाइगर प्रोटोकॉल के तहत वन विभाग करवाई कर रहा है। प्रारंभिक जांच में टाइगर के बीच आपसी संघर्ष में मौत की आशंका जताई जा रही है।

ये भी पढें - दो साल तक के बच्चों के लिए रामबाण है ये चीज, कभी नहीं होंगे बीमार

हालांकि वन विभाग शिकार के संदेह के आधार पर भी जांच कर रहा है। विशेषज्ञों का कहना है कि टेरेटरी बनाने के लिए टाइगरों(Tiger Dies in Narmadapuram) की भिड़ंत होती है। कई बार इस तरह की भिड़ंत होती है। विभाग का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

विभाग कर रहा निगरानी

बनापुरा रेंज के बरसापानी के जंगल में बुधवार शाम टाइगर की मौत की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंच कर टीम ने जांच की है। गुरुवार को शव(Tiger Dies in Narmadapuram) का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। रिपोर्ट में मौत के कारणों की पुष्टि होगी। शव मौके पर ही है। सुबह एसटीआर के विशेषज्ञों की टीम भी जांच करेगी। इसके बाद शव का पोस्टमार्टम करके टाइगर प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार किया जाएगा। मौके पर विभाग की टीम तैनात है।