
Khelo India
इंदौर। खेलो इंडिया के लिए इंदौर में ओलंपिक की तर्ज पर व्यवस्थाएं की गई हैं। टेबल टेनिस के लिए पहली बार विश्व स्तरीय मानकों के अनुरूप खेल प्रशाल में लाइटिंग लगी है। यहां 2800 लुमिनस पॉवर डिस्प्ले (लक्ष) की 100 से अधिक एलईडी लाइट इनडोर कोर्ट में करीब 45 फीट की ऊंचाई पर लगाई गई हैं। इसकी विशेषता है कि खिलाड़ियों की आंखों पर तेज लाइट का इफेक्ट नहीं होगा। स्पीड शॉट पर भी खिलाड़ी को बॉल दिखने में परेशानी नहीं होगी। इसके पहले तक आयोजन में एचएमआइ लाइट लगती रही है।
खेलो इंडिया के टेबल टेनिस आयोजन समिति के प्रमुख जयश आचार्य ने बताया, टेबल टेनिस के लिए पहली बार 2800 लुमिनस पॉवर डिस्प्ले) की एलईडी लाइट लगाई है। इनडोर में लाइट की प्रमुख भूमिका होने से अपग्रेड तकनीक का उपयोग किया है।
कलेक्टर के आदेश के बाद भी काम अधूरे
खेलो इंडिया के एक दिन पहले तक एजेंसियों ने समय पर काम नहीं किया। कलेक्टर ने शनिवार को बास्केटबॉल के इनडोर कोर्ट में ब्रांडिंग को लेकर सुधार के जो निर्देश दिए थे, वे भी पूरे नहीं हुए। अन्य काम भी अधूरे हैं। रविवार को दिनभर शौचालयों की मरम्मत का काम होता रहा। समय पर काम पूरा कराने के लिए अधिकारी जद्दोजहद करते रहे।
उच्च तकनीक की लाइटिंग इसलिए जरूरी
टेबल टेनिस की गेंद को पिंग पोंग गेंद भी कहा जाता है। यह गोलाकार, हल्की और खोखली होती है। प्लास्टिक और सेल्युलाइड सामग्री से बनी गेंद का व्यास 40 मिमी (1.57 इंच) और वजन 2.7 ग्राम तक होता है। बाल छोटी व हल्की होने के कारण लाइटिंग सही नहीं होने पर खिलाड़ी को दिक्कत होती है। ऐसे में उच्च तकनीक की लाइटिंग जरूरी है।
खेलो इंडिया यूथ गेम्स में सुरक्षा पर ध्यान, अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी
खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2023 के दौरान बेहतर पुलिस एवं सुरक्षा व्यवस्था के लिए 500 पुलिसकर्मियों को तैनात किया है। अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है। सुरक्षा से संबंधित काम पुख्ता हों, इसके लिए प्रशिक्षण भी दिया गया है। गेम्स की सारी व्यवस्था डीसीपी क्राइम निमिष अग्रवाल के पास है। उन्होंने व्यवस्थाओं में तैनात सभी अफसरों की बैठक लेकर उन्हें जिम्मेदारी सौंपी।
नोडल अधिकारी प्रमोद सोनकर तथा जिला खेल अधिकारी रीना चौहान ने व्यवस्था में तैनात प्रधान आरक्षक से सहायक पुलिस आयुक्त स्तर के अधिकारियों को उत्तरदायित्वों के बारे में बताया। अग्रवाल के मुताबिक, खिलाड़ी व अन्य स्टाफ की सुरक्षा के लिए सभी जगह पुलिस बल तैनात है। ट्रैफिक की टीमें भी तैनात की गई हैं, ताकि बाहर से आए किसी भी खिलाड़ी को परेशानी न हो। पूर्व में हुए आयोजनों में जिस प्रकार सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे, उसी तर्ज पर इस भी पुलिस ने सभी आवश्यक तैयारियां की हैं।
Published on:
30 Jan 2023 11:43 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
