25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कुमार विश्वास की सलाहः अपने बेटे को समझाएं कैलाश विजयवर्गीय, और खुद भी समझें

कवि डॉ. कुमार विश्वास (Dr Kumar Vishvas) ने भाजपा के दिग्गज नेता कैलाश विजयवर्गीय के MLA बेटे का वीडियो वायरल होने के बाद की निंदा, दी यह सलाह...।

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Manish Geete

Jun 28, 2019

bjp

kumar vishwas tweet on kailash vijayvargiya

इंदौर/नई दिल्ली। भाजपा महासचिव ( bjp general secretary ) कैलाश विजयवर्गीय ( Kailash Vijayvargiya ) के बेटे और Indore MLA आकाश विजयवर्गीय ( akash vijayvargiya ) की गुंडागर्दी का वीडियो वायरल होने के बाद अब कवि डॉ. कुमार विश्वास ( Dr kumar vishvas ) ने भी उनकी निंदा की है। डॉ. कुमार विश्वास ने ट्वीट पर कैलाश विजयवर्गीय को टैग करते हुए लिखा है कि आप बंगाल में जिस अराजगता से लड़ रहे हैं, यदि आपका पुत्र भी सड़क पर वही अराजगता करेगा तो न केवल आपकी और अपनी संवाधानिक स्थिति कमजोर करेगा, अपितु बंगाल में किए आपके तीन साल के श्रम को व्यर्थ करेगा। आशा है कि आप आकाश विजयवर्गीय को न केवल समझाएंगे, बल्कि खुद भी समझेंगे।

कुमार विश्वास ने यह ट्वीट उस समय किया जब देशभर में क्रिकेट के साथ ही आकाश विजयवर्गीय के बल्ले की भी चर्चा है। आकाश विजयवर्गीय ने अतिक्रमण तोड़ने गए नगर निगम के एक अधिकारी पर बल्ला उठा लिया और उससे उनकी पिटाई कर दी। हालांकि कई धाराओं में प्रकरण दर्ज होने के बाद वे फिलहाल जेल में हैं और जमानत के लिए मशक्कत कर रहे हैं। इंदौर कोर्ट ने उनकी जमानत पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया, अब यह सुनवाई भोपाल में जनप्रतिनिधियों के लिए बनी विशेष अदालत में होगी।

यहां देखें कुमार विश्वास का ट्वीट

क्या हुआ था उस दिन
इंदौर के गंजी कंपाउंड में एक जर्ज मकान तो तोड़ने के लिए नगर निगम की टीम गई हुई थी। तभी इंदौर-3 से भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय वहां पहुंच गए। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को धमकाते हुए कहा कि यदि आप 5 मिनट में यहां से नहीं चले गए तो इसकी जिम्मेदारी आपकी होगी। विधायक ने जेसीबी मशीन की चाबी भी निकाल ली। जब निगम के कर्मचारी पीछे नहीं हटे तो आकाश अपने हाथ में क्रिकेट का बैट लेकर आ गए और नगर निगम के अधिकारी पर हमला कर दिया।

यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ। इस घटना के बाद भाजपा विधायक की जमकर आलोचना हो रही है। हालांकि भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय को पुलिस ने 353, 294, 506, 147, 148 के तहत गिरफ्तार कर लिया। तभी से वे जेल में हैं और इंदौर कोर्ट ने उनकी जमानत अर्जी पर सुनवाई से इनकार कर दिया। इसके बाद भोपाल में जनप्रतिनिधियों के लिए बनी विशेष अदालत में सुनवाई होगी।