
Ladli Behna Yojana
इंदौर। लाड़ली बहना योजना में आवेदन करने का एक और मौका मिला है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने योजना की दूसरी किस्त जारी करने के दौरान कहा कि अब 25 जुलाई से फिर फॉर्म भरे जाएंगे। इसमें 21-22 साल की विवाहिता भी आवेदन कर सकती हैं। बताया जा रहा है कि बड़ी संख्या में बहनें आवेदन नहीं कर पाई थीं। उनकी नाराजगी का फीडबैक संगठन ने सरकार तक पहुंचाया था। अभी प्रदेश में 1.25 करोड़ लाड़ली बहना हैं।
बीते दिन सुपर कॉरिडोर पर लाड़ली बहना सम्मेलन में सीएम ने एक-एक हजार की दूसरी किस्त जारी की। उन्होंने कहा, मप्र के इतिहास में 10 तारीख का दिन अमर हो गया है। ये नया जमाना लाने की शुरुआत का दिन है। इस दिन हर महीने बहनों के खाते में पैसे आएंगे। अभी यह एक हजार है, जिसे हम तीन हजार तक लेकर जाएंगे। ये केवल पैसा नहीं है, बहनों तुम्हारा सम्मान व आत्मविश्वास है।
मेरी कोशिश है कि हर माह बहनों की आमदनी दस हजार रुपए तक जाए। मैं पांच साल में ऐसा करूंगा। गांव व शहर में स्वयं सहायता समूह बनाकर धीरे-धीरे आमदनी बढ़ाऊंगा। हम अलग-अलग तरह के काम करेंगे। इसके लिए बैंक से भी पैसा मिलेगा, जिसकी गारंटी मैं लूंगा। केवल 2% ब्याज पर पैसा मिलेगा, बाकी का ब्याज तुम्हारा भाई चुकाएगा।
अब लाड़ली बहना सेना पर फोकस
शिवराज ने लाड़ली बहना सेना पर फोकस किया है। छोटे-छोटे गांवों से लेकर शहर के वार्डों तक इसके गठन की बात कही। कहा, ये सेना महज सूची तक सीमित नहीं है। मैं अधिकार दे रहा हूं कि प्रशासन के साथ मिलकर सेना बेटी और बहनों से जुड़ी योजनाओं को लागू कराएगी। बहनों को सबला बनाने के लिए सेना बनाई है। समय-समय पर मैं बहनों से रिपोर्ट लूंगा। उन्होंने कहा, 26 जुलाई को 12वीं में 70% अंक लाने वाले बच्चों को लैपटॉप दिए जाएंगे।
Published on:
11 Jul 2023 11:54 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
