5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्कूल-संजीवनी क्लिनिक के लिए जमीन की तलाश, सरकारी जमीनों पर बिल्डर-डेवलपर्स से लगवा रहे दांव

- लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग बेच रहा इंदौर की सरकारी जमीनें- लगभग 73 करोड़ की जमीनों पर क

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Sandeep Pare

Feb 27, 2023

स्कूल-संजीवनी क्लिनिक के लिए जमीन की तलाश, सरकारी जमीनों पर  बिल्डर-डेवलपर्स से लगवा रहे दांव

स्कूल-संजीवनी क्लिनिक के लिए जमीन की तलाश, सरकारी जमीनों पर बिल्डर-डेवलपर्स से लगवा रहे दांव

इंदौर. शहर के सघन रहवासी, कमर्शियल इलाकों की सरकारी जमीनों पर लोक संपत्ति प्रबंधन के नाम पर बिल्डर्स-डेवलपर्स से दांव लगवाया जा रहा है। स्थानीय विकास एजेंसियों ने स्कूल, संजीवनी क्लिनिक, सिटी बस स्टैंड, मेट्रो स्टेशन, चार्जिंग स्टेशन व अन्य सरकारी सुविधाओं के लिए जमीन की मांग पर आवेदन दिए हैं। बीते दिनों इसी कड़ी में सरकार ने कृषि कॉलेज की जमीन दांव पर लगा दी थी, लेकिन जन आंदोलन के कारण यह बच गई।

एक साल में लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग के पेम-पोर्टल पर इंदौर की 12 से ज्यादा जमीनों को नीलामी के लिए दांव पर लगाया। रिजर्व प्राइस से अच्छी कीमतें मिलीं और कैबिनेट ने मंजूरी भी दे दी। कई जमीनों के सौदों को लेकर िस्थति स्पष्ट नहीं है। इंदौर में किला मैदान िस्थत गाडराखेड़ी सहित करीब 12 जमीनें पेम पोर्टल पर नीलामी के लिए लिस्ट की गईं, जिनके लिए खरीदारों ने करीब 125 करोड़ की बोली लगाई। इसमें पिपल्याहाना के दो प्लॉट व निपानिया के एक प्लॉट का सौदा तय हुआ है। इनसे सरकार को करीब 48 करोड़ मिलने वाले हैं।
-------------
ज्यादा कीमत मिलेगी
गाडराखेड़ी व अन्य को लेकर िस्थति स्पष्ट नहीं है। किला मैदान की 8187 वर्गमीटर की जमीन के लिए 5.7 करोड़ रिजर्व प्राइज पर करीब 49 करोड़ की निविदा मिली है, लेकिन ले आउट के कारण अटकी है। अब प्रशासन ने इसका ले आउट सुधार कर सरकार को भेजा है। मंडी बोर्ड कार्यालय जस का तस रहेगा। सरकारी स्कूल 9 करोड़ की लागत से इसी कार्यालय के पीछे बनेगी। इस तरह अब इसका रकबा और बढ़ गया है।
-----------
इनकी हुई रजिस्ट्री
वार्ड नं. 50, पिपल्याहाना के पार्ट-1 का क्षेत्रफल 1380 वर्गमीटर एवं पार्ट-2 का क्षेत्रफल 3700 वर्गमीटर है। पार्ट-1 की उच्चतम निविदा 10.59 करोड़ व पार्ट-2 की 28.16 करोड़ आई थी। इन दोनों जमीनों की रजिस्ट्री हो चुकी है। एक प्लॉट शैक्षणिक संस्था व दूसरा पार्ट डेवलपर्स समूह ने खरीदा है। एक संपत्ति तलावली चांदा की है।
-----
कैबिनेट की मुहर, सौदे पक्के नहीं
- वार्ड क्रमांक 36, निपानिया की 4860 वर्गमीटर जमीन की उच्चतम निविदा 13 करोड़ 4 लाख 86 हजार रुपए है। यह रिजर्व मूल्य 2 करोड़ 12 लाख रुपए का 6.15 गुना है।
- वार्ड क्रमांक 76 बिचौली मर्दाना की जमीन, कुल रकबा 1330 वर्गमीटर, उच्चतम निविदा 2.86 करोड़ है। यह रिजर्व मूल्य राशि 2 करोड़ 11 लाख रुपए का 1.36 गुना है।
- वार्ड क्रमांक 35, तलावली चांदा की 8280 वर्गमीटर जमीन की उच्चतम निविदा 10. 23 करोड़ है। यह रिजर्व मूल्य 2 करोड़ 15 लाख का 4.76 गुना है।
- वार्ड क्रमांक 76, सर्वे क्रमांक 88, बिचौली हप्सी की 1130 वर्गमीटर जमीन की उच्चतम बोली 8 करोड़ 15 लाख है, जिसे स्वीकृति दी गई है।
- वार्ड क्रमांक 36 ग्राम निपनिया, पार्सल क्रमांक 1 एवं 2 सर्वे नं. 72/1/1 का रकबा क्रमशः 1810 वर्गमीटर एवं 1980 वर्गमीटर है। जिसमें उच्चतम निविदा राशि 11 करोड़ 6 लाख है, जो पार्सल-2 की उच्चतम निविदा राशि 9 करोड़ 11 लाख 64 हजार से अधिक है।
- तलावली चांदा की 7690 वर्गमीटर जमीन की बोली 10 करोड़ लगी, जो रिजर्व मूल्य 2 करोड़ 1 लाख से अधिक है।
- खादी ग्रामोद्योग बोर्ड की जयरामपुर िस्थत 310 वर्गमीटर जमीन है। उच्चतम 3 करोड़ 81 लाख की बोली मिली। रिजर्व मूल्य से 20 लाख अधिक है।