
इंदौर। स्वर कोकिला लता मंगेशकरजी अब हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी आवाज में गाए गए गीत हमें कभी इस बात का अहसास नहीं होने देंगे। आज यानी 28 सितंबर को लता मंगेशकरजी का जन्मदिन है। उनकी किलकारियां इदौर के ही सिख मोहल्ले में गूंजी थीं। यही वह जगह थी, जहां उन्होंने पहला सुर साधा होगा। इस घर में उनकी तमाम यादें आबाद हैं। बताते हैं लताजी यहां सात साल की उम्र तक रही थीं। हालांकि अब यहां एक दुकान चल रही है, लेकिन लताजी को चाहने वालों ने कहा लता मंगेशकरजी जिस कॉलोनी में रहती थी वहां उनका स्मारक बनना चाहिए, ताकि आने वाली पीढिय़ां भी उन्हें हमेशा याद रखें।
मशहूर गायिका लता मंगेशकर का जन्म इंदौर में 28 सितंबर 1929 को हुआ था। लता मंगेशकर के पिता दीनानाथ मंगेशकर थे, जो अपने परिवार के साथ सिख मोहल्ले में रहते थे। सात साल की उम्र तक लता मंगेशकर इंदौर के सिख मोहल्ले के इसी घर में रहती थी। अब यहां ऊपर घर और नीचे कपड़े का शोरूम संचालित हो रहा है।
यह भी पढ़ेंः
सरकार करे विचार
घर और दुकान के मालिक नितिन मेहता ने बताया लता मंगेशकरजी की सिख मोहल्ले से काफी यादें जुड़ी हैं, इसलिए इस कॉलोनी में उनका स्मारक बनाया जाना चाहिए, ताकि लोग उन्हें जीवनभर याद रख सकें। उन्होंने हमारे शहर समेत देश का नाम रोशन किया है। नितिन ने कहा, हमने कुछ साल पहले लता मंगेशकर के गाए हुए गीतों की कैसेट्स लोगों को गिफ्ट की थी और आज भी हम उन्हें याद करके उनकी गाए गीतों को दिनभर सुनते हैं। उन्होंने कहा, यहां आने वाले लोग लताजी की फोटो देखकर जब इस जगह के बारे में पूछते हैं तो हम उन्हें बताते हैं, वे यहां बचपन में रहती थीं। फिर लोग उनके म्यूरल के पास खड़े होकर फोटो खिंचवाते हैं। मेहता का कहना है, स्वर कोकिला लताजी का स्मारक सिख मोहल्ला में बनाने को लेकर सरकार को विचार करना चाहिए।
सिख मोहल्ले के लोगों ने बताया, लताजी यहां की गलियों में खेलते हुए बड़ी हुईं। फिर परिवार संग मुंबई चली गईं। इसके बाद उनका यह मकान 3 बार बिक गया। अब यहां नितिन मेहता व उनका परिवार रहता है, जिन्होंने घर के बाहरी हिस्से में कपड़े का शोरूम खोला है। मेहता परिवार ने घर का कायाकल्प करवाया लेकिन लता मंगेशकरजी की फोटो आज भी यहां लगा हुआ है।
बनना चाहिए स्मारक
सिख मोहल्ला निवासी अमित शर्मा ने कहा, शहर में लताजी की मां के नाम पर माई मंगेशकर सभागृह है, इसी तरह सिख मोहल्ले में लता मंगेशकर का स्मारक बनाया जाना चाहिए।
Updated on:
28 Sept 2022 11:57 am
Published on:
28 Sept 2022 11:46 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
