29 सितंबर 2008 को एक मोटर साइकिल में बम लगाकर मालेगांव में ब्लास्ट किया गया था। इस हादसे में छह लोगों की जान चली गई थी, जबकि 100 से ज्यादा जख्मी हुए थे। मामले की जांच महाराष्ट्र एटीएस को सौंपी गई तो उसने साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर, लेफ्टिनेंट कर्नल श्रीकांत पुरोहित सहित 14 आरोपितों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी। इन 14 लोगों में रामजी और संदीप भी शामिल थे।