19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

15 करोड़ से संवर रहा लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन, 26 कोच वाली ट्रेनों का होगा नया स्टॉपेज

Laxmibai railway station Indore Development: मध्य प्रदेश के इंदौर में लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन का विस्तार, नये प्लेटफॉर्म का तेजी से हो काम, जल्द होगा ट्रेन सुविधा का विस्तार, 26 कोच वाली ट्रेनों का होगा स्टॉपेज

2 min read
Google source verification
Laxmibai Nagar Railway Station Development Indore News

Laxmibai Nagar Railway Station Development Indore News (फोटो सोर्स: patrika)

Laxmibai railway station Indore Development: करीब 15 करोड़ की लागत से इंदौर के लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन का विस्तार तेजी से हो रहा है। नया प्लेटफॉर्म बनाया जा रहा है। मुख्य रेलवे स्टेशन के पुनर्निर्माण के दौरान कई ट्रेनें संचालित करने की संभावना के कारण तेजी से काम जारी है।

लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन पर फिलहाल 3 प्लेटफॉर्म हैं। नए प्लेटफॉर्म का विस्तार चल रहा है। शेड लगाने के साथ ही पटरी बिछाने की तैयारी है। यहां नाले पर पुलिया भी बनाई जा रही है।

ये भी पढ़ें: बड़ा गणपति ओवर ब्रिज का रास्ता साफ, खाते में आए 3 करोड़ रुपए, एक लाख को होगा फायदा

रेलवे स्टेशन का विस्तार

उज्जैन सिंहस्थ को देखते हुए रेलवे स्टेशन का विस्तार किया जा रहा है। नया प्रशासनिक भवन भी बनाया जाएगा। अभी पुराने प्लेटफॉर्म के पास प्रशासनिक भवन है, उसे तोड़कर प्लेटफॉर्म के एक हिस्से का विस्तार किया जाएगा। एमआर-4 से लगकर भागीरथपुरा की ओर नई बिल्डिंग का काम चल रहा है, लेकिन अभी उसे पूरा होने में समय लगेगा। जब नए भवन में ऑफिस, टिकिट खिड़की शिट हो जाएगी तो फिर इस भवन को तोड़कर तेजी से काम चलेगा। स्टेशन के पूरा होते ही हजारों यात्रियों को काफी सुविधा मिलने की संभावना है।

26 कोच वाली ट्रेनों का होगा स्टापेज

रेलवे स्टेशन पर एक पैदल पुल है, अब नए प्रशासनिक भवन के पास नया पैदल पुल बनाया जाएगा। यात्रियों की संख्या बढ़ने की संभावना को देखते हुए नया पुल बनाया जा रहा है। यहां करीब 26 कोच वाली ट्रेनों का स्टापेज होगा, जिसे ध्यान में रखते हुए प्लेटफॉर्म बनाए जा रहे हैं। मुख्य रेलवे स्टेशन से लक्ष्मीबाई स्टेशन होते हुए कुमेड़ी आइएसबीटी तक यात्रियों को पहुंचने की सुविधा को ध्यान में रख एमआर-4 सड़क बनाई जा रही है। रेलवे पीआरओ हेमराज मीना के मुताबिक, लक्ष्मीबाई स्टेशन पर के विस्तार का काम तेजी से पूरा करने का लक्ष्य है।

ये भी पढ़ें: Weather Alert: आसमान से तबाही, कई गांवों का संपर्क टूटा, एमपी में 72 घंटे तांडव मचाएगी बारिश