
सुपर कॉरिडोर पर इन्फोसिस के परिसर में तेंदुआ नजर आने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। तेंदुएं की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम को सर्चिंग के दौरान तेंदुए के पग मार्क मिल गए, उसे पकडऩे के लिए पिंजरा लगाया गया है। इन्फोसिस के पास करीब 100 एकड़ जमीन है, अगले हिस्से में उनके ऑफिस है, पिछला हिस्सा खाली है। किसी स्थानीय रहवासी ने सुबह तेंदुए को देखा तो सिक्योरिटी गार्ड को सूचना दी और उसने प्रबंधन को बताया। डीएफओ महेंद्र सोलंकी के मुताबिक, सूचना पर वन विभाग की टीम रालामंडल से सुपर कॉरिडोर पर इन्फोसिस परिसर पर पहुंची और सर्चिंग शुरू कर दी। पिछले हिस्से में झाड़ियां हैं। वहां जांच के दौरान एक तेंदुए के पग मार्क मिल गए जिससे साबित हो गया कि वहां तेंदुआ है।
तेंदुए का पूरा परिवार होने की आशंका
वन विभाग की टीम ने पूरी सावधानी के साथ सर्चिंग की। पिछले हिस्से में भोजन लगाकर तेंदुए को पकडऩे के उद्देश्य से पिंजरा लगाया है। सोलंकी के मुताबिक, इन्फोसिस के कर्मचारियों को आगाह किया है कि वे पिछले हिस्से में न जाए, रात के समय अकेले न घूमे व सावधानी रखे। आशंका है कि कहीं तेंदुआ का पूरा परिवार ही सुनसान इलाके में न हो? हालांकि अभी एक तेंदुए की पुष्टि डीएफओ ने की है।
Updated on:
17 Jan 2024 09:06 am
Published on:
17 Jan 2024 09:04 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
