2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इन्फोसिस परिसर में दिखा तेंदुआ, यहां रह रही है पूरी ‘लेपर्ड फेमिली’ रहें अलर्ट

तेंदुआ दिखने की सूचना के बाद वन विभाग की टीम ने पूरी सावधानी के साथ सर्चिंग की़, पिछले हिस्से में भोजन लगाकर तेंदुए को पकड़ने के उद्देश्य से पिंजरा लगाया है। विभाग के मुताबिक, इन्फोसिस के कर्मचारियों को आगाह किया है कि यहां रह रही है तेंदुए की पूरी फेमिली...

2 min read
Google source verification
leopard_family_living_in_infosys_campus_indore_employees_alert_forest_department_team_active.jpg

सुपर कॉरिडोर पर इन्फोसिस के परिसर में तेंदुआ नजर आने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। तेंदुएं की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम को सर्चिंग के दौरान तेंदुए के पग मार्क मिल गए, उसे पकडऩे के लिए पिंजरा लगाया गया है। इन्फोसिस के पास करीब 100 एकड़ जमीन है, अगले हिस्से में उनके ऑफिस है, पिछला हिस्सा खाली है। किसी स्थानीय रहवासी ने सुबह तेंदुए को देखा तो सिक्योरिटी गार्ड को सूचना दी और उसने प्रबंधन को बताया। डीएफओ महेंद्र सोलंकी के मुताबिक, सूचना पर वन विभाग की टीम रालामंडल से सुपर कॉरिडोर पर इन्फोसिस परिसर पर पहुंची और सर्चिंग शुरू कर दी। पिछले हिस्से में झाड़ियां हैं। वहां जांच के दौरान एक तेंदुए के पग मार्क मिल गए जिससे साबित हो गया कि वहां तेंदुआ है।

तेंदुए का पूरा परिवार होने की आशंका

वन विभाग की टीम ने पूरी सावधानी के साथ सर्चिंग की। पिछले हिस्से में भोजन लगाकर तेंदुए को पकडऩे के उद्देश्य से पिंजरा लगाया है। सोलंकी के मुताबिक, इन्फोसिस के कर्मचारियों को आगाह किया है कि वे पिछले हिस्से में न जाए, रात के समय अकेले न घूमे व सावधानी रखे। आशंका है कि कहीं तेंदुआ का पूरा परिवार ही सुनसान इलाके में न हो? हालांकि अभी एक तेंदुए की पुष्टि डीएफओ ने की है।

ये भी पढ़ें : ब्रेड में मिली मरी छिपकली, सात साल बाद कोर्ट ने सुनाई ऐसी सजा सुनकर रह जाएंगे हैरान
ये भी पढ़ें : पुलिस ने सीखा 'चोरी का नया तरीका', जानिए क्या है मामला