30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पारसी के खंडहर बंगले में नजर आई नीतू सिंह, यहां चल रही है ‘लेटर टू मिस्टर खन्ना’ की शूटिंग

फिल्म निर्माताओं को रास आ रही महू की लोकेशन, साउथ के साथ ही बालीवुड की भी हो रही है शूटिंग...।

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Manish Geete

Oct 29, 2022

mhow.jpg

डॉ. आंबेडकर नगर (महू). शहर में प्लाउडन रोड स्थित पुराने व खंडहरनुमा बंगले में शुक्रवार को फिल्म की शूटिंग हुई। सूचना लगते ही शूटिंग देखने के लिए बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ लग गई। जिसे नियंत्रित करने के लिए भारी पुलिसबल तैनात रहा। यहां शूटिंग के लिए रणबीर कपूर की मां व मशहूर अदाकार नीतू सिंह भी पहुंची। इसके अलावा अन्य जाने-माने कलाकार भी मौजूद रहे।

जानकारी अनुसार, फिल्म का नाम 'लेटर टू मिस्टर खन्ना' (Letters To Mr Khanna) है। जिसमें मुख्य किरदार के रूप में नीतू सिंह (Neetu Kapoor) और एक्टर विक्की कौशल के भाई सन्नी कौशल (Sunny Kaushal) आदि मुख्य भूमिका में है। शुक्रवार को करीब 4 घंटे तक बंगले में शूटिंग का सिलसिला चलता रहा। इस दौरान बाहर भारी पुलिसबल तैनात रहा। शूटिंग के दौरान नीतू सिंह व सन्नी आदि भीतर मौजूद रहे। इस शूटिंग में कई शॉट फिल्माए गए।

यह भी पढ़ेंः

लुंगी-बनियान पहनकर मालगाड़ी से लूटा कोयला, खतरनाक लुक में दिखे साउथ के सुपर स्टार
बॉलीवुड के बाद साउथ की फिल्मों में भी छाया महेश्वर, देशी-विदेशी पर्यटकों के दिल में बसा है यह शहर
मांडू के ऐतिहासिक महल अब साउथ फिल्मों में भी दिखेंगे

मिली जानकारी अनुसार, माता और पुत्र के बीच भावनात्मक लगाव को लेकर शूट की जा रही है। इसके पहले इसी फिल्म की उज्जैन-इंदौर में शूटिंग की जा चुकी है। शुक्रवार को नगर के प्लाउडन रोड स्थित खंडहरनुमा भवन के अंदर शूटिंग करने के बाद दोनों कलाकारों ने महू-इंदौर रोड पर भी शूटिंग की। सुबह से ही इस शूटिंग की जानकारी महू के नागरिकों को लगी तो शूटिंग स्थल पर भीड़ लगी थी, लेकिन पुलिस बल के कारण कलाकारों को दूर से ही देख पाए।

महू और आसपास के स्टेशन फिल्म निर्देशकों को भा रहे हैं। यहां कई सुपर स्टार फिल्म और वेबसीरीज की शूटिंग कर चुके हैं। 2018 में अक्षय कुमार अभिनीत पैडमैन की शूटिंग कालाकुंड में की गई थी। मार्च 2021 में पातालपानी स्टेशन पर पातालपानी नाम से फिल्म की शूटिंग की गई। इस फिल्म में जरीन खान मुख्य भूमिका में थी। फरवरी में वेबसीरीज घर वापसी की शूटिंग महू रेलवे स्टेशन पर की गई। जिसके बाद शुक्रवार को शहर के बीचों बीच पुराने बंगले में मिस्टर खन्ना की शूटिंग की गई।

Story Loader