
डॉ. आंबेडकर नगर (महू). शहर में प्लाउडन रोड स्थित पुराने व खंडहरनुमा बंगले में शुक्रवार को फिल्म की शूटिंग हुई। सूचना लगते ही शूटिंग देखने के लिए बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ लग गई। जिसे नियंत्रित करने के लिए भारी पुलिसबल तैनात रहा। यहां शूटिंग के लिए रणबीर कपूर की मां व मशहूर अदाकार नीतू सिंह भी पहुंची। इसके अलावा अन्य जाने-माने कलाकार भी मौजूद रहे।
जानकारी अनुसार, फिल्म का नाम 'लेटर टू मिस्टर खन्ना' (Letters To Mr Khanna) है। जिसमें मुख्य किरदार के रूप में नीतू सिंह (Neetu Kapoor) और एक्टर विक्की कौशल के भाई सन्नी कौशल (Sunny Kaushal) आदि मुख्य भूमिका में है। शुक्रवार को करीब 4 घंटे तक बंगले में शूटिंग का सिलसिला चलता रहा। इस दौरान बाहर भारी पुलिसबल तैनात रहा। शूटिंग के दौरान नीतू सिंह व सन्नी आदि भीतर मौजूद रहे। इस शूटिंग में कई शॉट फिल्माए गए।
यह भी पढ़ेंः
मिली जानकारी अनुसार, माता और पुत्र के बीच भावनात्मक लगाव को लेकर शूट की जा रही है। इसके पहले इसी फिल्म की उज्जैन-इंदौर में शूटिंग की जा चुकी है। शुक्रवार को नगर के प्लाउडन रोड स्थित खंडहरनुमा भवन के अंदर शूटिंग करने के बाद दोनों कलाकारों ने महू-इंदौर रोड पर भी शूटिंग की। सुबह से ही इस शूटिंग की जानकारी महू के नागरिकों को लगी तो शूटिंग स्थल पर भीड़ लगी थी, लेकिन पुलिस बल के कारण कलाकारों को दूर से ही देख पाए।
महू और आसपास के स्टेशन फिल्म निर्देशकों को भा रहे हैं। यहां कई सुपर स्टार फिल्म और वेबसीरीज की शूटिंग कर चुके हैं। 2018 में अक्षय कुमार अभिनीत पैडमैन की शूटिंग कालाकुंड में की गई थी। मार्च 2021 में पातालपानी स्टेशन पर पातालपानी नाम से फिल्म की शूटिंग की गई। इस फिल्म में जरीन खान मुख्य भूमिका में थी। फरवरी में वेबसीरीज घर वापसी की शूटिंग महू रेलवे स्टेशन पर की गई। जिसके बाद शुक्रवार को शहर के बीचों बीच पुराने बंगले में मिस्टर खन्ना की शूटिंग की गई।
Updated on:
29 Oct 2022 06:05 pm
Published on:
29 Oct 2022 06:04 pm

बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
