
सुरक्षा नहीं, 4 माह में 8 मौत
बामनिया कुंड, मेहंदी कुंड, पातालपानी व चोरल डेम पर न चौकीदार न सूचना बोर्ड
महू। नगर से करीब 15 से 20 किलोमीटर के दायरे में आने वाले पिकनिक स्थल बामनिया कुंड, पातालपानी, चोरल डेम पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्थाएं नहीं होने व ग्राम पंचायतों द्वारा चौकीदारों की तैनाती नहीं करने के कारण जनवरी से लेकर अप्रैल 2018 तक चार माह में आठ लोगों की मौत हो गई है, जबकि पिछले वर्ष जनवरी से दिसंबर 2017 में चार लोगों की मौत पानी में डूबने से हो गई थी। इतनी मौतों के बाद भी प्रशासन इन स्थानों पर कोई सुरक्षा के पुख्त इंतजाम नही कर सका।
...तो बचाया जा सकता था
बामनिया कुंड, पातालपानी, चोरल डेम व मेहंदी कुंड आदि ये सभी पिकनिक स्थल बडग़ोंदा पुलिस थाना क्षेत्र में आते हैं। बामनिया व मेहंदी कुंड पिकनिक स्थल वन विभाग की जमीन पर हैं, लेकिन वन विभाग भी इन कुंडों पर चेतावनी के बोर्ड व सुरक्षा व्यवस्था तक नहीं करा सका। प्रशासन भी तहसील के इन पिकनिक स्थलों पर कोई सुरक्षा व्यवस्था व चेतावनी के बोर्ड तक नहीं लगा सका। अगर इन स्थलों पर चेतावनी के बोर्ड व चौकीदार तैनात होते तो इन चार माह में इन जगहों पर आठ युवाओं की मौत होने से बचाया जा सकता था। शासन व प्रशासन ने इतनी मौतों के बाद भी अब तक सुरक्षा के कोई कारगर कदम नहीं उठाए हैं। ग्राम पंचायतों को इन पिकनिक स्थलों पर रविवार व अन्य दिनों में दिन में कोई चौकीदार की तैनात करती है, लेकिन शासन व प्रशासन की सुस्त कार्यप्रणाली के कारण पिकनिक स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्थाएं नहीं हो सकीं।
विगत दिनों स्थानीय प्रशासन, पुलिस प्रशासन के साथ वन विभाग के अधिकारियों ने बामनिया कुंड का दौरा किया था। वहां सोलर एनर्जी से चलने वाले सीसीटीवी लगाने व पंचायत से चौकीदार तैनात करने पर विचार-विमर्श किया गया। वन विभाग की अनुविभागीय अधिकारी हेमलता लाड़ ने बताया कि बामनिया कुंड व मेंहदी कुंड वन विभाग की जमीन पर है। विभाग ने पहले चेतावनी बैनर लगाए थे लेकिन लोगों ने वे फाड़ दिए थे । बामनियां कुंड के आसपास रैलिंग लगाने का एक प्रस्ताव सात माह पूर्व विभाग को भेजा है, लेकिन अभी तक स्वीकृत होकर नहीं आया है। विभाग से मंजूर होने के बाद रैलिंग लगाएंगे। वन विभाग का चौकीदार है, लेकिन वो जगंल भी देखता है। अगर वहां पंचायत चौकीदार तैनात करें तो वन विभाग का चौकीदार भी मदद कर देगा।
Published on:
24 Apr 2018 12:09 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
