
,,
अब तक आपने आतंकी संगठनों के स्लीपर सेल (SLEEPER CELL) के बारे में सुना होगा या फिर फिल्मों में देखा होगा। लेकिन मध्यप्रदेश में लव जिहाद (LOVE JIHAD) गैंग की भी स्लीपर सेल है और इसका खुलासा हुआ है इंदौर में। इंदौर में पुलिस ने एक ऐसी युवती को पकड़ा है जो हिंदू लड़कियों से दोस्ती कर उन्हें बरगलाकर मुस्लिम लड़कों से दोस्ती करने और शादी करने के लिए लालच देती थी और दबाव बनाती थी। आपको ये जानकर और भी हैरानी होगी कि इस स्लीपर सेल ने अपना जाल फैला रखा था वो करीब 40 लड़कियों के संपर्क में थी।
स्लीपर सेल की तरह काम करती थी सना
जिस युवती को पुलिस ने हिंदू लड़कियों को लव जिहाद के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया है उसका नाम सना खान है। सना इवेंट मैनेजमेंट का काम करती है। वो अपने तीन नाम बताती है रफीकुनिशा खान, पायल खान और सना खान। हिंदू लड़कियों को फंसाने का उसका तरीका बिलकुल स्लीपर सेल की तरह है। वो पहले हिंदू लड़कियों से दोस्ती बढ़ाती थी और फिर उनका विश्वास हासिल करने के बाद उन्हें धर्म परिवर्तन के लिए प्रभावित करना शुरु करती थी। कई बार दबाव भी बनाती थी और लालच देती थी कि अगर तुम मुस्लिम लड़कों से शादी करोगी तो तुम्हें काफी पैसा मिलेगा और बच्चों की पढ़ाई भी अच्छे से होगी। सना मूल रूप से रीवा की रहने वाली बताई गई है जो इंदौर में सत्यम विहार कालोनी में रहती है। उसने सलीम खान नाम के युवक से शादी की है।
ऐसे हुआ खुलासा
लव जिहाद की स्लीपर सेल सना का खुलासा उस वक्त हुआ जब एक लॉ की छात्रा ने उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। सोनकच्छ की रहने वाली लॉ की छात्रा ने बताया कि वो एक सहेली और भाई के साथ इंदौर में किराए से रहती है और लॉ की पढ़ाई कर रही है। सना ने उससे जान पहचान पढ़ाई और अब उसे और उसकी सहेली को मुस्लिम बनने का दबाव बना रही थी। छात्रा के मुताबिक सना उन्हें लालच देती थी कि वो मुस्लिम वर्ग के अमीर घरानों के लड़कों से उनकी शादी करवा देगी। इससे उन्हें काफी पैसा मिलेगा और बच्चों को शिक्षा में लाभ भी मिलेगा। शिकायत के आधार पर पुलिस ने लव जिहाद और ब्लैकमेलिंग के आरोप में सना को गिरफ्तार किया है। पुलिस उसके संपर्कों की जांच के लिए काल डिटेल निकाल रही है। पता चला है कि सना 40 से ज्यादा लड़कियों के संपर्क में है।
देखें वीडियो- बुजुर्ग वकील और उसके बेटे को बीच रोड पर अर्धनग्न कर पीटा
Published on:
30 Sept 2023 08:34 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
