28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राहुल गांधी ने व्यापमं-पनामा पेपर्स में नाम उछाला, शिवराज बोले- हम मानहानि पर जाएंगे कोर्ट

मालवा-निमाड़ के दौरे पर कांग्रेस अध्यक्ष- पनामा पेपर्स में सीएम के पुत्र का नाम होने का लगाया आरोप

3 min read
Google source verification

इंदौर

image

Hussain Ali

Oct 30, 2018

rahul

राहुल गांधी ने व्यापमं-पनामा पेपर्स में नाम उछाला, शिवराज बोले- हम मानहानि पर जाएंगे कोर्ट

इंदौर. मालवा-निमाड़ के दो दिन के दौरे पर आए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पहलेेे दिन सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। उज्जैन और झाबुआ की सभा में उन्होंने प्रदेश में व्यापमं और सिंहस्थ घोटाला का जिक्र करते हुए शिवराज पर हमला बोला। उन्होंने चुनावी भाषण में पनामा पेपर्स में मुख्यमंत्री के पुत्र का नाम होने का हवाला दिया। रात होते ही शिवराज भी राहुल के खिलाफ आक्रामक दिखे। उन्होंने रात 12 बजे राहुल के नाम ट्वीट कर लिखा, आप ने व्यापमं से लेकरपनामा पेपर्स में मेरे और परिवार के खिलाफ झूठे आरोप लगाए हंै। दुर्भावनापूर्ण बयानों पर मंगलवार को मानहानि का वाद दायर करूंगा। उधर, शिवराज के पुत्र कार्तिकेय ने कहा, मैं राहुल के बयान से दुखी हूं। कानूनी कार्रवाई करूंगा।

95 मिनट का रोड शो

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार शाम 6.15 बजे से शुरू 95 मिनट में ढाई किमी का रोड शो किया। बड़ा गणपति चौराहे से शुरू हुआ कारवां टोरी कॉर्नर होते हुए जवाहर मार्ग से तीन विधानसभाओं को छुता हुआ राजबाड़ा पहुंचा। यहां साढ़े नौ मिनट के भाषण में उन्होंने केंद्र सरकार पर करारे वार किए। इंदौर की बंद पड़ी मिलों को जीवित करने का दावा करते हुए व्यापारियों को गब्बर सिंह टैक्स (जीएसटी) से मुक्ति दिलाने की बात कही। शो में रफाल की प्रतिकृति लेकर घूमे राहुल ने लोगों से 10 बार चौकीदार चोर है के नारे लगवाए। उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ, चुनाव प्रभारी ज्योतिरादित्य सिंधिया, नेता प्रतिपक्ष अजयसिंह, कार्यकारी अध्यक्ष जीतू पटवारी मौजूद थे।

दिग्विजय ने किया ट्वीट

राहुल की सभा में शामिल नहीं होने पर दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया कि मुझे संगठन ने आवश्यक कार्य सौंपा है, इसलिए कार्यक्रम में अनुपस्थित रहूंगा। क्षमा करें। मैं इंदौर में पैदा हुआ, स्कूल व कॉलेज की पढ़ाई भी वहीं हुई।

राहुल के पॉवर पंच

1. इंदौर की टेक्सटाइल इंडस्ट्री को भाजपा ने बर्बाद कर दिया। कांग्रेस सत्ता में आई तो इन्हें पुनजीर्वित किया जाएगा।

2. इंदौर के व्यापारी को जीएसटी से फायदा हुआ? असली फायदा तो चौकीदार को हुआ।

3. इंदौर के युवाओं को, मप्र के युवाओं को रोजगार नहीं मिलता है, किसानों को कर्ज नही मिलता है, लेकिन अनिल अम्बानी को 30 हजार करोड़ कर्जा दे दिया।

4. नीरव मोदी, मेहुल चौकसी बैंक में जमा आपके 35 हजार करोड़ खाकर भाग गए। विजय माल्या साढ़े 9 हजार करोड़ लेकर भाग गया। जाने से पहले वित्तमंत्री से मिला। इन्हें पकडऩे की कोशिश नहीं की।

5. 4 साल में नरेंद्र मोदी ने साढ़े 4 लाख करोड़ का कर्जा माफ कर दिया। जब छोटे व्यापारी और किसानों का कर्जा माफ नहीं होता तो इन 15 लोगों का लाखों करोड़ों का कर्जा क्यों माफ होता है?

6. कांग्रेस की सरकार के समय हर साल 50 हजार युवाओं को रोजगार दिया जाता था। मोदीजी ने वादा किया था 2 करोड़ युवाओं को हर साल रोजगार देंगे।

7. यूपीए सरकार ने 526 करोड़ में 126 रफाल लेने का कांट्रेक्ट किया था। मोदी ने 1600 करोड़ का जहाज खरीदा। 10 दिन पहले बनी अनिल अंबानी की कंपनी को कांट्रेक्ट दिया। फ्रांस के राष्ट्रपति ने ही कहा, चौकीदार चोर है।

8. चौकीदार ने सीबीआई डायरेक्टर को हटाया क्योंकि वे रफाल डील पर मोदी और अंबानी की जांच करने जा रहे थे।

9. कांग्रेस की सरकार आई तो पहले किसानों का कर्जा माफ करेंगे। इसके बाद रोजगार देंगे।

10. मोदी के गब्बरसिंह टैक्स में हर महीने रिटर्न भरना पड़ता है। कांग्रेस सरकार आई तो एक टैक्स वाला असली जीएसटी लागू करेंगे। आपको परेशान नहीं होना पड़ेगा।