21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MPPSC SET 2024: 20 विषयों में होगी परीक्षा 2024, 21 मार्च से कर सकेंगे आवेदन, ये है एग्जाम की तारीख !

MPPSC State Services Exam 2024 Notification: एक साल में दूसरी बार होगी राज्य पात्रता परीक्षा-2024, 21 मार्च से कर सकेंगे आवेदन

2 min read
Google source verification
MPPSC State Services Exam 2024 Notification:

MPPSC State Services Exam 2024 Notification:

MPPSC State Services Exam 2024 Notification: मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्य पात्रता परीक्षा-2024 का विज्ञापन जारी कर दिया है। एक साल में आयोग दूसरी बार राज्य पात्रता परीक्षा (सेट) आयोजित करेगा। इस बार कुल 20 विषयों के लिए यह परीक्षा होगी। इसके लिए दिशा-निर्देश जारी हो गए हैं। हालांकि, अभी परीक्षा की तारीखों की घोषणा नहीं की गई है। अभ्यर्थी 21 मार्च से परीक्षा के लिए आवेदन कर सकेंगे। इससे पहले आयोग ने राज्य पात्रता परीक्षा-2023 अगस्त 2023 में आयोजित की थी। सेट देने वाले अभ्यर्थियों को हर विषय में 6 फीसदी को अर्हता सर्टिफिकेट दिया जाता है। यह असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती के लिए अनिवार्य होता है।

- 21 मार्च से परीक्षा के लिए अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे।
- 20 अप्रेल को दोपहर 12 बजे के बाद आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को विलंब शुल्क देना होगा।
- 250 रुपए परीक्षा शुल्क होगा आरक्षित वर्ग के लिए।
- 500 रुपए शुल्क होगा अन्य वर्ग के लिए।
- आवेदन ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे।
- परीक्षा ऑफलाइन मोड में ओएमआर शीट पर होगी।

आयोग ने अभी परीक्षा की तारीख तय नहीं की है, लेकिन पैटर्न और अन्य सभी दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। परीक्षा में दो प्रश्नपत्र होंगे। पहला सामान्य शिक्षण का होगा, जिसमें दो-दो नंबर के कुल 50 प्रश्न होंगे, वहीं दूसरा प्रश्नपत्र संबंधित विषय का होगा। इसमें भी दो-दो नंबर के 100 प्रश्न होंगे यानी परीक्षा कुल 300 अंकों की होगी।

आयोग द्वारा जारी विज्ञापन के मुताबिक, परीक्षा कुल 20 विषयों के लिए होगी। इसमें रसायन, वाणिज्य, अर्थशास्त्र, अंग्रेजी, भूगोल, हिंदी, इतिहास, गृहविज्ञान, विधि, पुस्तकालय व सूचना विज्ञान, जीव विज्ञान, गणितीय विज्ञान, दर्शनशास्त्र, शारीरिक शिक्षा, भौतिक विज्ञान, राजनीति विज्ञान, मनोविज्ञान, संस्कृत, समाज शास्त्र व योगा शामिल होंगे।

परीक्षा का परिणाम 87-13 के फॉर्मूले पर ही घोषित किया जाएगा। परीक्षा पास करने के लिए अनारक्षित व ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 40 फीसदी और अन्य वर्ग के लिए 35 फीसदी का नियम रहेगा।- रवींद्र पंचभाई, ओएसडी