24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Live updates – पहली बार इन्वेस्टर समिट में खुलकर बोले नामी उद्योगपति, देखें मैग्नीफिसेंट एमपी लाइव अपडेट

investor summit 2019 indore- प्रदेश की आर्थिक राजधानी माने जाने वाले शहर में शुक्रवार को नजारा बदला हुआ है। ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में इस बार भव्य अंदाज में यह आयोजन हो रहा है।

6 min read
Google source verification

इंदौर

image

Manish Geete

Oct 18, 2019

01.png

इंदौर। प्रदेश की आर्थिक राजधानी माने जाने वाले शहर में शुक्रवार को नजारा बदला हुआ है। ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में इस बार भव्य अंदाज में Magnificent MP 2019 का आयोजन हो रहा है। कमलनाथ सरकार इस निवेश समिट में नवाचार की राह पर बड़े कदाम उठाने जा रही है। इस समिट में पहली बार उद्योगपतियों के हाथ में इस कार्यक्रम की कमान आई है और वे सभी सत्रों का संचालन कर रहे हैं।

मैग्नीफिसेंट एमपी में सन फार्मा के एमडी दिलीप सांघवी,किर्लोसकर सिस्टम लिमिटेड के विक्रम किर्लोसकर,आईटीसी लिमिटेड के चेयरमैन संजीव पुरी, गोदरेज ग्रुप के आदि गोदरेज ने संबोधित किया। रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी नहीं आ सके तो उन्होंने वीडियो संदेश में अपनी बात कर दी।

यहां देखें LIVE

पत्रिका के फेसबुक पेज पर लाइव देखने के लिए यहां करें क्लिक @patrikamadhyapradesh

पत्रिका के ट्वीटर पर लाइव कवरेज देखने के लिए करें क्लिक @patrika_mp

पत्रिका टीवी पर लाइव देखने के लिए करें क्लिक @patrikatv

Magnificent MP LIVE

4.20 pm

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सीआईआई की नेशनल काउंसिल की बैठक में भाग लिया। इस दौरान सभी उद्योगपतियों ने कई मुद्दों पर बात की। इस मौके पर कमलनाथ ने भी संबोधित किया। देखें Live

3.45 pm

विशेष सत्र में हुई कई मुद्दों पर चर्चा

अर्बन मोबिलिटी और रियल स्टेट सेक्टर को लेकर हुए सेशन में इंडिया सीमेंट के डायरेक्टर एन. श्रीनिवासन, रेरा चेयरमेन एंटनी डीसा, मंत्री जयवर्धन सिंह और प्रमुख सचिव ने अपने विचार रखे। प्रदेश में रियल स्टेट को मजबूती देने के लिए बनाई गई नाइ नीति, प्रॉपर्टी गाइडलाइन कम करने सहित अन्य मुद्दों पर बात हुई। श्रीनिवासन ने देश मे मंदी नही होने की बात कही।

2.30 pm

लंच के बाद उद्योगपतियों का आना शुरू। ढाई बजे से शुरू होना है विशेष सत्र।

01.00 pm

दोपहर 1 बजे से 2.30 बजे तक लंच पर गए सभी उद्योगपति।

12.57 pm
उद्घाटन सत्र के समापन पर Industry Policy, Investment Promotion विभाग के प्रमुख सचिव राजेश राजोरा ने आभार व्यक्त किया।

12.50 pm
राकेश भारती मित्तल बोले- नई टेलीकॉम नीति लागू करें
यादगार आयोजन के लिए कमलनाथ जी को बधाई। आपकी लेंड पॉलिसी देखकर खुशी हुई। आधारभूत सुविधाओं में मप्र आगे है। सड़क, बिजली पानी की कोई कमी नहीं। एक गुजारिश है नई टेलीकॉम नीति को जल्द यहाँ लागू किया जाए। हमने यहाँ तीन कौशल केंद्र खोले हैं।

12.32 pm
ट्राइडेंट ग्रुप के राजिंदर गुप्ता करेंगे तीन हजार करोड़ का निवेश
इंवेस्टर समिट को ट्राइडेंट ग्रुप के राजिंदर गुप्ता ने भी संबोधित किया उन्होंने कहा कि हम गौरवान्वित हैं मप्र में कमलनाथ जैसे सीएम मिले हैं। उनकी दूरदृष्टि काबिल-ए-तारीफ है। आप वाकई में प्रदेश के ब्रांड एम्बेसडर हैं। ट्राइटेंड ग्रुप मध्यप्रदेश में अगले 24 माहिने में 3000 करोड़ का निवेश करेगा। इसके बाद प्रदेश के लोगों को बड़ी मात्रा में रोजगार मिलेगा।

12.26 pm
सीआईआई के चंद्रजीत बैनर्जी का संबोधन
चंद्रजीत बैनर्जी ने अपने संबोधन में मुख्यमंत्री और उनके छिंदवाड़ा की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि मैंने छिंदवाड़ा जैसा स्किल डेवलपमेंट सेंटर नहीं देखा। सीएम ने स्किल डेवलपमेन्ट की जो योजना बनाई है वो तरीफ-ए-कबिल है। रोजगार और स्किल डेवलपमेन्ट करने के लिए धन्यवाद।

12.14 pm
एचईजी ग्रुप के रवि झुनझुनवाला का संबोधन
एचईजी ग्रुप के रवि झुनझुनवाला बोले, अर्जुन सिंह को याद किया, बोले कि उन्होंने 1 लाख में 100 एकड़ भोपाल के 30 किमी दूर जमीं दी थी।

12.05 pm
इडिया सीमेंट के एमडी एन श्रीनिवासन ने बोली यह बात
इंडिया सीमेंट के एमडी एन श्रीनिवासन ने मध्यप्रदेश को अपने लिए अनुकूल बताते हुए कहा कि इंडियन सीमेंट मध्यप्रदेश में सीमेंट का प्लांट लगाएगा। उन्होंने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ की जमकर तारीफ भी की। हम साउथ बेस्ट सीमेंट कंपनी हैं। सीएम दिल से प्रदेश के विकास की योजना बना रहे हैं। हमारी कंपनी से भी तेज प्रदेश सरकार काम कर रही है। मैं सौभाग्यशाली हूं जो यहाँ बोलने का मौका मिला।

12.00 pm
सन फार्मा के एमडी दिलीप सांघवी ने उठाई बात
सन फार्मा के एमडी दिलीप सांघवी ने भी कार्यक्रम में मध्यप्रदेश की सराहना की। सांघवी ने कहा कि मैं काफी खुश हूं यहां आकर। फार्मा सेक्टर के लिए यह प्रदेश माकूल जगह है। इस सेक्टर की सभी जरूरतें पूरी करता है मप्र। यहां की इंडस्ट्री फ्रेंडली पॉलिसी है, हम यहां कुछ समय में 500 करोड़ निवेश कर चुके हैं। देवास और मालनपुर में हमारी फेक्ट्री है। हमारी सबसे बड़ी जरूरत पॉवर है। इनकी कीमतों को लेकर कुछ राहत देने की जरूरत है। उम्मीद है सीएम ध्यान देंगे।

11.52 am
किर्लोसकर ने कहा निवेश की सबसे बेहतर जगह
किर्लोसकर सिस्टम लिमिटेड के विक्रम किर्लोसकर ने भी मंच पर पहुंचकर मुख्यमंत्री कमलनाथ के कार्यक्रम की सराहना की। किर्लोसकर ने कहा कि हमारी कंपनी लंबे समय से मप्र में है। यह आयोजन पूरी तरह से कमलनाथ जी का ही है। शानदार आयोजन के लिए बधाई। मप्र निवेश की सबसे बेहतरीन जगह है।

11.45 am
आईटीसी के संजीव पुरी का संबोधन
आईटीसी लिमिटेड के चेयरमैन संजीव पुरी ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।

11.42 am
आदि गोदरेज ने जताई संभावनाएं
गोदरेज ग्रुप के आदि गोदरेज ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने मध्यप्रदेश में निवेश की संभावनाएं जताई और निवेश का भरोसा दिलाया।

11.38 am

मुकेश अंबानी ने दिया वीडियो संदेश

रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी इस इंवेस्टर्स समिट में नहीं आ सके,लेकिन उन्होंने एक वीडियो संदेश दिया। यह वीडियो कार्यक्रम में दिखाया गया। जिसमें मुकेश अंबानी ने कहा है कि मध्यप्रदेश देश का दिल है। मध्यप्रदेश भरत के मन में भी है। हमने मध्यप्रदेश में 20,000 करोड़ का निवेश किया है। मध्यप्रदेश मुझे बेहद पसंद है। प्रदेश की ऐतिहासिक धरोहर, वाइल्ड लाइफ और जंगल मुझे बहुत पसंद हैं। उन्होंने कार्यक्रम में नहीं आने का खेद भी जताया और मध्यप्रदेश के आगे बढ़ने और अधिक विकास की उम्मीद जताई। see video

11.37 am

सीएम ने कहा कि हमने पिछले दस माह में से 3 माह चुनाव में बीते, पर हमने काफी काम किया। इंदौर और भोपाल में मेट्रो का काम शुरू कराया। 20 लाख किसानों के लोन चुकाए, प्रॉपर्टी की गाइडलाइन कम की।

कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश की जनता की आय बढ़ाने के प्रयास हुए, स्वास्थ्य और शिक्षा, यूथ के लिए मौके बनाए हैं। लैंड पुलिंग बनने वाला पहला प्रदेश है मप्र।

रियल स्टेट के लिए हमने पूरे प्रदेश में एक लाइसेंस प्रक्रिया शुरू की, इंदौर-भोपाल इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बनाया जायेगा। कमलनाथ ने कहा कि मप्र सिर्फ भारत नही दुनिया मे टाइगर प्रदेश की पहचान बनाएगा। एमएसएमई सेक्टर में अतिरिक्त छूट दी जाएगी, स्किल डेवलपमेंट को लेकर बड़ी योजना बनाई गई है।

11.35 am
नाथ ने कहा कि हम एमपी को उद्योग का हब बनाना चाहते हैं। नाथ ने टूरिज्म सेक्टर की खूबियां बताई। साथ ही मध्यप्रदेश के इंदौर भोपाल कॉरिडोर, सबसे स्वच्छ शहरों के बारे में उद्योगपतियों को बताया। मुख्यमंत्री ने नेशनल पार्क और टाइगर स्टेट के मिले दर्जे के बारे में भी बताया। प्रदेश में कई नामी और अच्छी होटल्स हैं और होम स्टे के लिए भी मध्यप्रदेश जाना जाता है।

11.32 am
हमने राइट टू वाटर कानून बनाया। हमने इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने की कोशिश की। पहले युवाओं को बाहर जाना पड़ता था, अब उन्हें प्रदेश में ही रोजगार के अवसर मुहैया कराए।

11.30 am
कमलनाथ ने सभी उद्योगपतियों के देश के दिल में निवेश का न्योता दिया। नाथ ने कहा कि निवेश के लिए मध्यप्रदेश में अच्छा माहौल है।

11.18 am
मुख्यमंत्री कमलनाथ का संबोधन शुरू। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि आप सबका मध्यप्रदेश है। स्वागत है। मध्यप्रदेश को हमें ऊंचाइयों पर ले जाना है। हम प्रदेश में लोगों को रोजगार मुहैया कराना चाहते हैं। मध्यप्रदेश में दो लाख दस हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। 7 देशों ने मध्यप्रदेश में निवेश को मंजूरी दे दी है। एक लाख करोड़ से ज्यादा का होगा निवेश।

11.15 am
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शुरू किया स्वागत भाषण।

11.10 am

मध्यप्रदेश के चीफ सेक्रेटरी एसआर मोहंती ने स्वागत भाषण में सभी उद्योगपतियों का स्वागत किया और मध्यप्रदेश को देश का दिल बताया और सभी के लिए मध्यप्रदेश को बेहतरीन अवसर बताया।

11.00 am

कमलनाथ एवं अन्य उद्योगपतियों ने किया मैग्निफिसेंट कार्यक्रम का शुभारंभ। रंगारंग कार्यक्रम शुरू।


10.45 am
छोटे-बड़े उद्योगपतियों के आने का सिलसिला भी शुरू।

10.35 am
कन्वेंशन सेंटर पर कई स्थानों पर सरकार की योजनाओं के बारे में बैनर और पोस्टर लगाए गए हैं।

10.30 am
ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में अधिकारियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू।

इससे पहले, गुरुवार रात तक कई उद्योगपतियों ने इंदौर आने की मंजूरी दे दी थी। इस बार ऐसा हो रहा है कि 16 से ज्यादा उद्योगपति खुद के चार्टर्ड प्लेन से इंदौर पहुंचे हैं।

यह कर सकते हैं ऐलान
मुख्य आयोजन में वेयर हाउसिंग और लाजिस्टिक क्षेत्र के साथ रिलायंस समूह शिवपुरी में हथियार बनाने का प्लांट डालने का ऐलान कर सकता है। रिलायंस प्रमुख मुकेश अंबानी ने प्रारंभिक सहमति दे दी है। इंदौर के आसपास डाटा पार्क में भी निवेश होगा। इंदौर के बाद भोपाल निवेशकों के लिए दूसरी पसंद बनकर उभरा है। रिलायंस समूह भोपाल में नेशनल डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर बनाएगा। एक लाख करोड़ से ज्यादा के निवेश प्रस्तावों का ऐलान समिट के बाद हो सकता है। कमलनाथ सरकार के दस माह में ही प्रदेश के विकास के लिए यह बड़ा बूस्ट-अप डोज होगा।


इस बार उद्योगपतियों के हाथ में कमान
सरकार ने पूरी समित को उद्योगपति और निवेश ओरिएंटेड रखा है। निवेश को उद्योगपति ही बेहतर समझ और समझा सकते हैं, इस कारण आठ सेक्टर वाले सत्रों की कमान उद्योगपतियों को दी है। मुख्य सचिव एसआर मोहंती ने बताया कि मैग्नीफिसेंट एमपी को अफसर नहीं उद्योगपति ही लीड करेंगे। प्रदेश में कांग्रेस सरकार आने के बाद अब तक करीब 31,500 करोड़ के औद्योगिक काम शुरू हो चुके है। इनसे करीब 1.03 लाख लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है। मार्च तक प्रदेश में करीब 1.05 लाख करोड़ की औद्योगिक इकाइयां काम शुरू कर देंगी। इससे करीब 2 लाख लोगों को रोजगार मिलना तय है।