
इंदौर से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां गणेश प्रतिमा के विसर्जन करने के लिए गए तीन युवकों की डूबने से मौत हो गई। घटना इंदौर के सुपर कारिडोर पर खदान के गड्ढे की है जहां मल्हारगंज थाना इलाके कंडीलपुरा के रहने वाले पांच युवक गणेश प्रतिमा का विसर्जन करने के लिए गए थे। इसी दौरान पांचों गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। आस पास मौजूद लोगों ने किसी तरह दो युवकों की जान तो बचा ली लेकिन गड्ढ़े में डूबने से तीन युवकों की मौत हो गई।
घर से बिना बताए गए थे फिर वापस नहीं लौटे
जानकारी के मुताबिक गांधीनगर थाना क्षेत्र में खदान के गड्ढे में गणेश प्रतिमा का विसर्जन करने के लिए मल्हारगंज थाना क्षेत्र के कंडीलपुरा के रहने वाले युवक गए हुए थे। इनमें से पांच युवक गणेश प्रतिमा का विसर्जन करते वक्त गड्ढे के पानी में उतर गए लेकिन उन्हें पानी की गहराई का अंदाजा नहीं था और पानी गहरा होने के कारण वो पांचों डूबने लगे। मौके पर मौजूद लोगों ने युवकों को डूबता देख अपनी जान पर खेलकर दो युवकों को तो बचा लिया लेकिन तीन डूब गए और उनकी मौत हो गई। जिन बच्चों की मौत हुई है उनके नाम अमन कौशल, जय्यू कौशल और अनीस वर्मा बताए गए हैं। जिन दो युवकों को बचा लिया उनके नाम अब्बू और चीनू हैं। ये भी पता चला है कि डूबने वाले तीनों युवक घर पर बिना बताए विसर्जन करने के लिए पहुंचे थे।
कांग्रेस विधायक ने की मुआवजे की मांग
इस दर्दनाक हादसे की खबर लगते ही कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला शोकाकुल परिवारों से मिलने के लिए उनके घर पहुंचे और अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं। विधायक संजय शुक्ला ने इस घटना के लिए इंदौर नगर निगम को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि नगर निगम की लापरवाही से आज सुपर कॉरिडोर पर गणेश प्रतिमा के विसर्जन के दौरान दो परिवारों के तीन युवाओं की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि यह घटना बेहद दुखद और इन परिवारों पर वज्रपात है। उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मांग की है कि इस घटना में परिवारों को एक-एक करोड़ रुपए की राशि मुआवजे के रूप में दी जाए। उन्होंने अपनी तरफ से 51-51 हजार रुपए की सहायता भी परिवारों को दी है।
देखें वीडियो- तेज रफ्तार बस का टायर फटा और पुल से नीचे जा गिरी, LIVE VIDEO
Published on:
29 Sept 2023 09:56 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
