Makeup Tips in Rainy Season: बारिश के मौसम में प्राकृतिक सुंदरता के साथ ही चेहरे की सुंदरता भी बढ़ जाती है। इस सीजन को सेलिब्रेट करने और एंजाय करने के लिए महिलाएं हमेशा प्लानिंग में रहती है। ऐसे में वीमेंस को भारी और बहुत अधिक लेयर मेकअप की तुलना में लाइटवेट और स्किन फ्रेंडली मेकअप बहुत पसंद आ रहा है। हाइलाइटर्स और टिंटेड मॉइश्चराइजर इन दिनों बहुत ज्यादा उपयोग किया जा रहा है। यह त्वचा को प्राकृतिक चमक देने के साथ ही फ्रेश लुक भी दे रहा है।
शहर के ब्यूटी एक्सपर्ट्स का कहना है कि मानसून में भारी मेकअप पसीने और उमस की वजह से जल्दी खराब हो जाता है। इसलिए मिनिमल मेकअप सबसे बेहतर विकल्प है। वॉटरप्रूफ मस्कारा, न्यू लिपस्टिक और सटल हाइलाइटर्स से वीमेंस पार्टी, वर्किंग और कॉलेज में दिनभर स्मार्ट लुक आसानी से बनाए रख सकती है।
इन दिनों वर्किंग और कॉलेज में पढ़ने वाली युवा पीढ़ी खासतौर पर स्किन केयर बेस्ड मेकअप को प्राथमिकता दे रही है। क्रीम, टिंटेड लिप एंड चिक्स स्टेन और हाइड्रेटिंग सेटिंग स्प्रे जैसे प्रोडक्ट्स को पसंद किया जा रहा है। इन क्रीम में प्राकृतिक तत्वों का ही उपयोग किया जा रहा है।
बारिश के मौसम में सबसे पहली जरूरत त्वचा को समझने की है। सही तरीका यह होना चाहिए कि पहले आप ये समझें कि आखिर आपकी त्वचा कैसी है तैलीय, सूखी या अन्य प्रकार की। इसके बाद मेकअप के लिए उत्पादों का चयन करें। मेकअप तकनीक को समझें। इतना समझने के बाद ही मेकअप सही तरीके हो सकेगा, जो रंगत को निखार सकता है।
बर्फ वाले पानी को चेहरे पर डालें।
प्राकृतिक एलोवेरा को चेहरे पर लगाए।
मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक गुलाब जल के लगाए।
सही फेस क्रीम का उपयोग सामान्य रूप से करे।
--स्किन टोन प्राइमर।
--फाउंडेशन या सनस्क्रीन।
--ब्लश या हाइलाइटर।
--ब्राउन्जर।
--सेटिंग स्प्रे।
बारिश में वाटर रजिस्टेंट मेकअप का उपयोग करना बेहतर होता है। इसे सही तरीकों और प्राकृतिक उत्पादों के साथ किया जाए, तो इससे न सिर्फ चेहरे की सुंदरता को कई गुणा निखारना आसान हो सकेगा। मेकअप को दिन भर आसानी से रखा जा सकता है।
-समीक्षा राय, मेकअप एंड हेयर शिक्षाविद्।
बारिश के मौसम में मेकअप के साथ-साथ स्किन हाइजीन पर भी ध्यान देना जरूरी है। इस मौसम में बारिश की बूंदों के साथ ही एलर्जी और फंगल इंफेक्शन होने का डर हमेशा बना रहा है। इसलिए मेकअप लगाने से पहले प्राइमर और सनस्क्रीन का उपयोग करें और शाम के समय डबल क्लींजिंग से चेहरा जरूर साफ करें।
-नम्रता सिंह, त्वचा रोग विशेषज्ञ।
Updated on:
24 Jun 2025 12:13 pm
Published on:
24 Jun 2025 12:11 pm