
ऐसे भी हैं भक्त : मकान-गैरेज गिरवी रख लोन लिया और डेढ़ करोड़ में बनवाया खाटू श्याम का भव्य मंदिर
इंदौर. अयोध्या मामले को लेकर शनिवार को सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुना दिया है। विवादित जगह पर राम मंदिर का निर्माण किया जाएगा। अपने भगवान को प्रसन्न करने के लिए लोग क्या कुछ नहीं कर जाते। कोई लाखों-करोड़ों का दान देता है तो कोई अन्य तरीकों से उन्हें मनाने में लग जाता है। शहर में एक ऐसे भक्त हैं जिन्होंने खाटू श्याम बाबा के मंदिर निर्माण के लिए अपना गैरेज और मकान तक गिरवी रख दिया। उन्होंने बैंक से लोन लेकर डेढ़ करोड़ रुपए की लागत से कबीटखेड़ी रोड पर खाटू श्याम सरकार का भव्य मंदिर बनवाया है। करीब सवा साल में मंदिर बनकर तैयार हो गया है।
मकान की जगह बनाया मंदिर
सुभाष हाडा श्याम भक्त हैं और उनकी इच्छा थी कि बाबा का भव्य मंदिर बनाया जाए। इसके लिए मूर्ति सवा साल पहले ही ले आए थे। उन्होंने मकान के लिए जो प्लॉट लिया था उस पर लोन लेकर भव्य मंदिर का निर्माण करवाया। हर माह बैंक की 53 हजार रुपए की किस्त भी जमा कर रहे हैं। मंदिर के निर्माण में खुद भी रोज मजदूरी करते हैं। अन्य भक्तों से भी मंदिर निर्माण के लिए राशि दी गई है।
11 से 17 नवंबर तक होगी प्राण-प्रतिष्ठा
57 फीट के शिखर के मंदिर में एक फीट की बाबा की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव ११ से १७ नवंबर तक मनाई जाएगी। कार्यक्रम खाटू स्थित श्याम बाबा के मुख्य मंदिर के पुजारी ब्रम्हलीन आलूसिंह महाराज के पौत्र महंत मोहनदास महाराज के सान्निध्य में होगा। शुभारंभ 11 नवंबर को सुबह 10 बजे भव्य निशान, कलश एवं रथयात्रा के साथ विजय नगर के पंचमुखी हनुमान मंदिर से होगा। शोभायात्रा सत्यसाईं स्कूल होते हुए स्कीम 78 व 74 से मंदिर पहुंचेगी। मंदिर के सामने स्थित दो भूखंडों पर यज्ञशाला बनाकर प्रतिदिन सुबह 9.30 बजे से यज्ञ हवन एवं संध्या को 8 बजे से भजन संध्या के आयोजन भी होंगे।
शिव दरबार और पश्चिममुखी हनुमान प्रतिमाएं
मंदिर निर्माण से जुड़े नरेश बेरीवाला ने बताया, 1200 वर्गफु ट भूखंड पर बने इस मंदिर में खाटू श्याम बाबा के साथ परिसर में शिव दरबार एवं पश्चिम मुखी हनुमान की प्रतिमाएं स्थापित की जा रही हैं। प्रतिमाएं जयपुर से लाई गई हैं। मंदिर के गर्भगृह के प्रवेश द्वार पर गणेशजी की छोटी प्रतिमा स्थापित होगी।
कई तरह के होंगे अनुष्ठान
12 से 17 नवंबर तक प्रतिमाओं के जलाधिवास, पुष्पाधिवास, अन्नाधिवास, औषधिवास, धूपाधिवास, शर्कराधिवास, फलाधिवास, वस्त्राधिवास, शैयाधिवास के शास्त्रोक्त अनुष्ठान विद्वान आचार्यों के साथ पंडित विष्णुदत्त शर्मा के निर्देशन में होंगे। 17 नवंबर को ही भवनद्वार पूजन, यज्ञ परिक्रमा और शिखर कलश की स्थापना होगी। अभिजीत मुहूर्त में प्राण प्रतिष्ठा के बाद सांय 7 बजे से नवीन मंदिर परिसर में श्याम दरबार, अखंड ज्योत, अलौकिक श्रृंगार, छप्पन भोग एवं श्याम रसोई के आयोजन भी होंगे। रविवार को ही सांय 7 बजे से भजन गायक अमित पारिखए संजय सेन एवं उनके साथियों की भजन संध्या होगी।
Published on:
09 Nov 2019 01:07 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
