30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ठंड ले रही जान : कंपकपाने वाली ठंड से युवक की मौत, अकड़ा हुआ मिला शव

- ठंड से एक युवक की मौत- शव मिलने से लोगों में हड़कंप- पेंटर का काम करता था युवक- पुलिस ने शव पोस्टमार्ट के लिए भेजा

2 min read
Google source verification
News

ठंड ले रही जान : कंपकपाने वाली ठंड से युवक की मौत, अकड़ा हुआ मिला शव

इन दिनों मध्य प्रदेश में हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है। सूबे के इंदौर में इस जानलेवा ठंड का उदाहरण देखने मिला। यहां एक युवक की ठंड के कारण मौत हो गई। मामले का खुलासा उस समय हुआ, जब स्थानीय लोगों ने काफी देर तक सड़क किनारे पड़े युवक को देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी। स्थानीय लोगों के अनुसार, रातभर की ठंड के कारण युवक का शरीर बुरी तरह से अकड़ चुका था। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर मामले की जांच शुरु कर दी है।

लोगों का कहना है कि, जब मृतक पर नजर पड़ी तबतक उसकी मौत हो चुकी थी। शायद युवक की मौत रात की हाड़ कंपाने वाली ठंड में ही हो गई होगी। यही कारण है कि, सुबह उसका शव बुरी तरह से अकड़ चुका था। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है। बताया जा रहा है कि, युवक इंदौर में ही बीते 4 वर्षों से अकेला रह रहा था। वो आसपास के रहवासी इलाकों में मजदूरी के अलग अलग काम करके अपना जीवन यापन करता था। फिलहाल, पुलिस मौत के स्पष्ट कारणों की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें- गैंगरेप के झूठे केस में 2 साल जेल में काटे, बरी होकर एमपी पुलिस पर ठोका 10 हजार करोड़ का दावा


जानलेवा ठंड से मौत !

मामला शहर के तुकोगंज थाना इलाके में स्थित दुबे के बगीचे में पिछले 4 वर्षों से रमकांत नामक युवक अकेला रहा करता था। वो कहीं पेटिंग तो कही मजदूरी के अन्य कार्य किया करता था। लोगों का कहना है कि, वो बीते करीब चार साल से इसी कॉलोनी में लोगों के घरों के बाहर ही सोता था। लोगों का ये भी कहना है कि, उसने रात शराब का नशा किया था और फिर एक घर के बाहर सो गया। लेकिन ठंड के अधिक पढ़ने से के कारण उसकी मौत हो गई। इलाके के लोगों का कहना है कि, वो स्थानीय लोगों के काम भी कर दिया करता था। इसलिए अकसर इलाके के लोग ही उसे खाना - पीना देते रहते थे।

यह भी पढ़ें- धर्मांतरण मामले में मध्य प्रदेश सरकार को सुप्रीम कोर्ट से झटका, गृहमंत्री बोले- अब इस तरह पक्ष रखेंगे