2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

90 फीट ऊंचे हाईटेंशन लाइन के टॉवर पर युवक का हंगामा- VIDEO, नीचे उतरकर बोला- जेब से पैसे हो गए चोरी

जेब से पैसे चोरी होने से नाराज एक शराबी युवक 90 फीट ऊंचे हाईटेंशन लाइन के टावर पर चढ़ गया।

2 min read
Google source verification
News

90 फीट ऊंचे हाईटेंशन लाइन के टॉवर पर युवक का हंगामा- VIDEO, नीचे उतरकर बोला- जेब से पैसे हो गए चोरी

मध्य प्रदेश के आर्थिक शहर इंदौर में जैब से पैसे चोरी होने से नाराज एक शराबी युवक 90 फीट ऊंचे हाईटेंशन लाइन के टावर पर चढ़ गया। करीब 45 मिनट यहां शराबी युवक का हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पहले तो युवक को समझाइश देकर नीचे उतर आने की अपील की, लेकिन शराब के नशे में धुत युवक ने किसी पुलिस की भी एक न सुनी। इसके बाद थाना प्रभारी खुद टावर पर रस्सी बांधकर चढ़े और हंगामा कर रहे युवक को पकड़कर सुरक्षित नीचे ले आए।


आपको बता दें कि, ये मामला इंदौर के खजराना थाना इलाके का है, जहां पर रोबोट चौराहे के पास रविवार देर रात एक शराबी ने जमकर हंगामा किया। बताया जा रहा है कि, शराबी पैसे चोरी होने से नाराज था। इसी बात पर उसने घर जाकर अपने बच्चों पर इस बात का गुस्सा उतारा था। पिता की नाजाइज प्रताड़ना से तंग आकर युवक का बड़ा बेटा घर छोड़कर चला गया। उसे ढूंढने के लिए शराबी युवक पीछे पीछे दौड़ते हुए रोबोट चौराहे के पास आया, लेकिन, जब बेटा यहां उसकी आंखों से ओझल हो गया तो इसपर नाराज हुआ पिता हाइटेंशन लाइन बिजली के 90 फीट ऊंचे टावर पर चढ़ गया।

यह भी पढ़ें- जघन्य हत्याकांड : मर्डर के बाद आरा मशीन से किए 10 टुकड़े, फिर बोरे में भरकर नाले में फेंक दी लाश


रस्सी लेकर टॉवर पर चढ़े TI

युवक को टावर पर चढ़ता देख राहगीरों ने पहले तो उसे नीचे उतरने की आवाज दी, लेकिन शराबी युवक ने किसी की एक न सुनी। इसपर लोगों ने तत्काल खजराना पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना मिलते ही खजराना थाना प्रभारी दिनेश वर्मा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और खुद टॉवर से युवक को रेस्क्यू कर नीचे उतारा।


इसलिए टॉवर पर चढ़ा था युवक

थाना प्रभारी दिनेश वर्मा के अनुसार, पूछताछ में युवक ने अपना नाम संजय मालवीय बताया जो पेशे से इलेक्ट्रिशियन है। युवक ने बताया कि, उसकी जेब से किसी ने पैसे चोरी कर लिए थे, इसपर वो भड़क गया और घर पहुंचकर बच्चों पर इस बात का गुस्सा निकाल दिया। इसपर 17 वर्षीय बड़ा बेटा नाराज होकर घर छोड़कर चला गया। बच्चे के पीछे-पीछे संजय मालवीय गया, जब बच्चा नहीं दिखा तो वह बिजली के टॉवर पर जा चढ़ा।


युवक को नीचे उतारकर पुलिस ने की काउंसिलिंग

पुलिस ने समझाइश दी, मोबाइल पर बात कराई गई लेकिन बावजूद इसके शराबी नहीं माना और लगभग 45 मिनट तक हंगामा करता रहा। इसके बाद थाना प्रभारी दिनेश वर्मा खुद अपनी टीम के साथ पोल पर चढ़े और रहवासियों की मदद से रस्सी से बांधकर नीचे उतारा। नगर निगम की टीम भी मौके पर पहुंची थी, जिसके सहयोग से सफलतापूर्वक शराबी को नीचे उतारकर उसे समझाइश दी गई।