
VIDEO : महिलाएं बोलीं- निगमकर्मियों ने हमारे साथ की बदतमीजी, इसलिए विधायक को आया गुस्सा
इंदौर. गंजी कंपाउंड में जर्जर मकान तोडऩे पहुंचे नगर निगम के अफसरों से मारपीट के बाद विधायक आकाश विजयवर्गीय को बुधवार को ही जेल भेज दिया गया था। विधायक के जेल जाने पर उनके समर्थकों ने देर रात तक जेल के बाहर हंगामा किया, लेकिन गुरुवार सुबह गिने-चुने ही समर्थक जेल के बाहर मौजूद थे। दूसरी ओर जिस घर को लेकर पूरा बखेड़ा खड़ा हु्आ है वहां रहने वाली महिलाएं परिवार के साथ गुरुवार सुबह प्रेस क्लब पहुंची। महिलाओं का कहना था कि कार्रवाई के दौरान निगमकर्मी हमारे साथ बदसलूकी कर रहे थे। उन्होंने छेड़छाड़ करने के साथ हमारा हाथ पकड़ा और धक्का-मुक्की भी की। इसी बात पर विधायक आकाश विजयवर्गीय को गुस्सा आ गया और उन्होंने निगम अफसर से मारपीट कर दी।
बुधवार को निगम अफसरों की बैट से पिटाई करने के बाद एमजी रोड पुलिस ने आकाश विजयवर्गीय सहित उनके अन्य समर्थकों के खिलाफ गैर जमानतीय धाराओं पर केस दर्ज कर लिया है। घटना के वक्त भाजपा विधायक रमेश मेंदोला व कई समर्थक थाने के बाहर मौजूद थे और लगातार पुलिस पर दबाव बना रहे थे कि निगम अफसरों पर भी केस दर्ज किया जाए। थाने में घंटो चले हंगामे के बाद आकाश विजयवर्गीय को 14 दिन की रिमांड पर जेल पहुंचा दिया गया। बताया जा रहा है कि कुछ ही देर में आकाश विजयवर्गीय को जिला कोर्ट नंबर- 2 में पेश किया जाएगा।
महिलाएं बोली- निगमकर्मियों ने की छेड़छाड़
जिस अति खतरनाक मकान को तोडऩे के दौरान विधायक ने गुस्से में निगमकर्मियों की पिटाई की थी उस मकान के महिला-पुरुष गुरुवार को मीडिया के सामने आए। उन्होंने एक तरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उस समय वहां पर निगमकर्मियों द्वारा जो किया गया, उससे विधायक को गुस्सा आना स्वाभाविक था। निगम कर्मियों से हमने मकान नहीं तोडऩे का आग्रह किया तो वे जबरन घर में घुस गए और हमारा हाथ पकडक़र बाहर निकालने लगे। इस दौरान उन्होंने हमारे साथ छेड़छाड़ की और हमारे सीने में भी हाथ मारा। न ही निगम कर्मचारियों के साथ कोई महिला कर्मचारी मौजूद थी।
कमिश्नर ऑफिस में निगमकर्मियों का जमावड़ा
बुधवार को घटना से बाद आक्रोशित कर्मचारी महासंघ ने काम बंद का ऐलान कर दिया। सभी टैंकर वापस बुलाए और सफाई भी बंद कर दी। कुछ ही देर में निगम का सारा कामकाज ठप हो गया था जैसे-तैसे निगमकर्मी दोबारा अपने काम पर लौटे और गुरुवार को दोबारा कमिश्नर कार्यालय पर निगमकर्मचारी पहुंच गए।
आकाश से मिलने पहुंचे मेंदोला
इधर आकाश विजयवर्गीय से जेल में मिलने वालों का भी तांता लगा रहा। दोपहर में विधायक रमेश मेंदोला और जीतू जिराती मिलने पहुंचे। इसके बाद एक के बाद एक कई समर्थकों का आना-जाना लगा रहा।
Published on:
27 Jun 2019 03:36 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
