
Mangalsutra
इंदौर। वक्त के साथ हर चीज का ट्रेंड बदल रहा है। खान-पान और पहनावे से लेकर अब ज्वेलरी में भी नया ट्रेंड आया है। इस दौर में स्टाइलिश दिखने के लिए मंगलसूत्र अब गले के बजाय हाथ में ब्रेसलेट के तौर पर पहना जा रहा है। गर्ल्स और लेडीज के लिए ज्वेलरी बहुत खास होती हैं। ऑफिस हो या पार्टी, शादी हो या कोई और फंक्शन, हर मौके के लिए अलग डिजाइन मिल जाती है। हालांकि अब ट्रेंड बदल गया है। महिलाएं ऐसी ऐसेसरीज की डिमांड कर रहीं हैं जो यूनिक तो हो ही, बजट फ्रेंडली भी हो।
गर्ल्स भी इन दिनों स्टाइलिश दिखने के लिए डिफरेंट एसेसरीज पहन रहीं हैं। न्यू ट्रेंड डिमांड को पूरा कर रहीं हैं ज्वेलरी डिजाइनर श्रुति शर्मा। श्रुति ने अपनी ज्वेलरी एक्जीबिशन लगाई थी, जिसमें उन्होंने डायमंड और स्टोन से तैयार की गई ट्रेंडिंग एसेसरीज शामिल थीं।
डिमांड पर हैं कॉकटेल रिंग्स
वे बतातीं हैं, इन दिनों कोई भी हैवी ज्वेलरी नहीं पहनना चाहता। हैवी लुक के लिए गर्ल्स एंड लेडीज बड़े इयरिंग्स के साथ फिंगर रिंग्स या ब्रेसलेट पहन रहीं हैं। इयरिंग्स में इस समय लीफ डेगलर्स और डिटेचेबल डिजाइन पंसद की जा रही है। शादी या पार्टी के लिए गर्ल्स कॉकटेल रिंग्स की डिमांड कर रहीं हैं। इंगेजमेंट के लिए कपल्स रेगुलर से हटकर रिंग्स कस्टमाइज करवा रहे हैं।
हाथ में पहना जा रहा है मंगलसूत्र
महिलाएं भी चाहतीं है कि वे स्टाइलिश दिखें। गले में कुछ पहनना पसंद नहीं करतीं इसलिए मंगलसूत्र हाथ में पहन रहीं हैं। इसके लिए मंगलसूत्र को ब्रेसलेट के तौर पर कस्टमाइज करवाया जा रहा है। शादियों के लिए मिक्स एंड मैच 22 कैरेट, फ्लोरल पेटन जैसे ब्रेसलेट्स की डिमांड है। सिंगल लाइन क्लासिक नेकलेस डिमांड में बने हैं, क्योंकि ये हर एज ग्रुप के लिए परफेक्ट होने के साथ एवरग्रीन हैं। ऑफिस के लिए गर्ल्स इटालियन नेकलेस पसंद कर रहीं हैं। ये लाइट वेट होने के साथ स्टाइलिश लुक भी देता है। श्रुति बतातीं हैं, ज्वेलरी में हर बार कुछ नया डिजाइन करतीं हूं।
Published on:
18 Apr 2023 01:03 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
