इंदौर. शनिवार देर शाम औद्योगिक क्षेत्र पालदा के एक बड़े बारदाना गोदाम में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। सूचना पर पहुंची दमकल की टीम ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। प्रत्यक्षदर्शी सिक्युरिटी मेनैजर मनदीप ङ्क्षसह ने बताया, वह क्षेत्र में पेट्रोङ्क्षलग कर रहे थे तो देखा गोदाम में आग लगी थी। तुरंत फायर और कंपनी के मालिक को सूचना दी। आग करीब रात 8 से 9 के बीच लगी थी। आसपास चौकलेट और कपड़ा फैक्ट्री है। आरोप है कि डेढ़ से दो घंटे बाद फायर कर्मी पहुंचे, तब तक आग काफी फेल गई थी। फायर एसपी शशिकांत कनकने ने बताया, तीन मंजिल गोदाम में आग लगने की सूचना थी। आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। 11 बजे तक करीब 12 से अधिक टैंकर पानी लग चुका था।