
md drug price indore md drug price bhopal
इंदौर. पुलिस के हाथ लगी नशे की सौदागर मेहजबीन बहुत शातिर महिला है। पार्टी के लिए मशहूर गोवा में अनवर लाला के साथ मेहजबीन भी ड्रग्स के काले धंधे में सक्रिय थी। गोवा के साथ करीब 8 राज्यों में मेहजबीन के डीलरों का ड्रग नेटवर्क है। चार मोबाइल के जरिए वह नेटवर्क संभालती थी, पुलिस को दो मोबाइल मिले जबकि दो उसने फेंक दिए। पुलिस इनके जरिए साथियों की जानकारी निकालने में लगी है।
क्राइम ब्रांच ने मेहजबीन, सलीम व जुबेर को सात दिन के रिमांड पर लिया है जबकि अनवर लाला को गोवा पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर ले गई। अनवर को एमडी सप्लाय के मामले में पकड़ा है। एएसपी गुरुप्रसाद पाराशर के मुताबिक, अनवर के साथ गोवा में मेहजबीन के सक्रिय होने की जानकारी मिली है। गोवा में ड्रग का इस्तेमाल ज्यादा होने से मेहजबीन ने वहां अपना नेटवर्क तैयार किया था।
गोवा के साथ महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, मध्यप्रदेश, तेलंगाना सहित अन्य राज्यों में सक्रिय है। कई राज्यों में ड्रग सप्लाय करने वाले मंदसौर के लाला गैंग के जरिए भी एमडी, कोकिन के साथ ही ब्राउन शुगर भी युवाओं को बेची जा रही थी। लाला गिरोह से कुछ बदमाशों को पुलिस पकड़ चुकी है।
पुलिस को पता चला कि मेहजबीन ड्रग नेटवर्क को 4 मोबाइल के जरिए संचालित करती थी। पुलिस को दो मोबाइल ही मिले जबकि दो की जानकारी ली जा रही है। मेहजबीन को लेकर एक टीम मुंबई जाने वाली है। यह पता चला है कि मेहजबीन के पास बांग्लादेश की मोबाइल सिम थी। वह इंटरनेट कॉलिंग के जरिए बांग्लादेश, पाकिस्तान, अफगानिस्तान के डीलरों से बात करती थी।
मुंबई में नाइजीनियन, दक्षिण अफ्रीकी डीलरों के जरिए उसने नेटवर्क फैलाया था। पुलिस से बचने के लिए युवतियों की टीम बना रखी थी जो पब-बार में ड्रग सप्लाय करती थी। इसमें बांग्लादेश की युवतियां शामिल हैं। पाराशर के मुताबिक, आरोपियों के नेटवर्क में बड़ी संख्या में डीलर शामिल हैं लेकिन वह जानकारी छिपा रही है, इसे लेकर उससे पूछताछ की जा रही है।
Published on:
14 Jul 2021 10:39 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
