30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुजरात-मुंबई नहीं अब देवलजी-दलौदा से रतलाम पहुंच रही एमडी ड्रग

नशे की तस्करी : शहर में बदमाशों के पास ड्रग की फ्रेंचाइजी, महिलाओं के जरिए फैला रहे नशे का साम्राज्य

2 min read
Google source verification
गुजरात-मुंबई नहीं अब देवलजी-दलौदा से रतलाम पहुंच रही एमडी ड्रग

गुजरात-मुंबई नहीं अब देवलजी-दलौदा से रतलाम पहुंच रही एमडी ड्रग

रतलाम. रतलाम व आसपास का इलाका धीरे-धीरे नशे का गढ़ बन रहा है। अफीम और डोड़ाचूरा की बात पुरानी हो गई है। अब स्मैक के बाद इससे भी महंगी ड्रग एमडी भी लगातार शहर में लाई जा रही है। पहले एमडी ड्रग गुजरात व मुंबई के रास्ते रतलाम पहुंचती थी, लेकिन अब बॉर्डर से देवलजी (प्रतापगढ़-राजस्थान) और दलौदा (मंदसौर) के तस्कर शहर में एमडी पहुंचा रहे हैं।

नीमच व मंदसौर में लगातार ड्रग की तस्करी पकड़ी जा रही है। इस इलाके में कुछ समय पहले तक सबसे ज्यादा अफीम व डोड़ाचूरा की तस्करी की जाती थी। लगातार लोगों को इसका नशा कराया जा रहा था और अपराध बढऩे के पीछे भी यहीं कारण था। धीरे-धीरे ज्यादा कमाई के लिए एमडी ड्रग की तस्करी की जा रही है।

छिपाना आसान व फायदा ज्यादा

पुलिस ने हाल ही में कई बदमाशों को एमडी ड्रग के साथ पकड़ा है। पुलिस की जांच में पता चला कि बदमाश ज्यादा फायदे की लालच में एमडी ड्रग की तस्करी कर रहे । अफीम को ज्यादा मात्रा में बेचने पर जितना फायदा होता है, उतना एमडी की कम मात्रा में हासिल हो जाता है। कम मात्रा होने से छिपाना भी आसान है। दूसरा इसे प्राप्त करने के लिए ज्यादा दूर गुजरात और मुंबई भी नहीं जाना पड़ता। इसलिए बदमाश इसकी तस्करी में ज्यादा रुचि ले रहे हैं। पहले गुजरात व मुंबई से एमडी आती थी, लेकिन अब बॉर्डर इलाके से बेचा जा रहा है।

रईस परिवारों के बच्चे टॉरगेट पर

पुलिस ने हाल ही में देवलजी निवासी अरबाज व जाफर को गिरफ्तार कर 31 ग्राम एमडी पकड़ी। दलौदा निवासी महेंद्र, मोइन, आदिल, सोहेल, फरीद को पकड़ा तो इनके पास भी 25 ग्राम एमडी मिली। पता चला कि प्रतापगढ़ के देवलजी व दलौदा में बड़े तस्कर सक्रिय है। इन्हीं लोगों के मार्फत ये सप्लायर खरीदकर रतलाम तक पहुंचा रहे हैं। देवलजी और दलौता में बड़े तस्करों के कई एजेंट लगातार एमडी सप्लाय कर रहे है। रतलाम के साथ ही उज्जैन, देवास, इंदौर, भोपाल तक ड्रग सप्लाय की जा रही है।

32 बदमाशों के पास फ्रेंचाइजी, महिला भी शामिल

पुलिस ने बदमाशों को पकडक़र गहन छानबीन की। पुलिस टीम ने रतलाम में 32 बदमाशों की लिस्ट बनाई है जिन्होंने एक तरह से एमडी व अन्य ड्रग्स की फ्रेंचाइजी ले रखी है। शहर के मध्य अलग-अलग इलाकों से ड्रग सप्लाय कर रहे है। पहले युवाओं को ड्रग की लत लगाते और फिर उसे पूरा करने व कमाई का लालच देकर बिकवाते भी है। रईस परिवारों के बच्चे, कॉलेज के छात्रों को टॉरगेट कर रहे है। नशे की लत के कारण कई बार युवा अपराध में भी शामिल हो जाते है। बदमाशों की गैंग में महिलाएं भी शामिल है, पुलिस सभी को चिन्हित कर घेराबंदी में लगी है।

ड्रग सप्लाय करने वाले कुछ गिरफ्तार, कई की तलाश

रतलाम एसपी राहुल कुमार लोढ़ा के मुताबिक, एमडी व अन्य ड्रग सप्लाय करने वालों की पुलिस ने कुंडली बना ली है। करीब 32 बदमाश चिन्हित किए है। इसमें से कुछ पकड़े गए और अन्य भूमिगत हो गए। सभी की तलाश की जा रही है। महिलाओं के शामिल होने की बात भी आई है, उनकी भी जल्द गिरफ्तारी होगी।