
उत्तर भारत के लिए रहती है भारी वेटिंग, लेकिन पहले दिन खाली-खाली रवाना हुई ये स्पेशल ट्रेन
इंदौर. पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत को देखते हुए आज से महू-इलाहाबाद के बीच स्पेशल ट्रेन के तीन फेरे की शुरुआत की है। यह ट्रेन आज, 12 और 19 जुलाई को महू से इलाहाबाद के लिए रवाना होगी। इस बार ट्रेन को इंदौर से यात्री नहीं मिल रहे हैं। आज सुबह 12.20 बजे महू से चलकर 1.15 बजे इंदौर आकर 5 मिनट रुककर इलाहाबाद के लिए रवाना होगी। इस ट्रेन में स्लीपर कोच में 131, थर्ड एसी में 101 और सेंकड एसी कोच में 55 सीटें खाली हैं, जबकि उत्तर भारत की ओर जाने वाली ट्रेनों में हमेशा वेटिंग रहती है।
इंदौर में कम समय के लिए ठहराव का विरोध
इधर महू से चलने वाली ट्रेनों का इंदौर में कम समय के लिए ठहराव किए जाने को लेकर भी विरोध हो रहा है। झेडआरयूसीसी मेंबर जगमोहन वर्मा ने बताया कि आज दोपहर महू-इलाहबाद ट्रेन के ड्रायवर का स्वागत किया जाएगा। इसके साथ ही स्टेशन के एरिया ऑफिसर को केन्द्रीय रेलमंत्री, रेलवे बोर्ड चेयरमैन आदि के नाम एक ज्ञापन सौंपा जाएगा, जिसमें स्पेशल ट्रेन महू-इलाहाबाद का ठहराव इन्दौर स्टेशन पर कम से कम 15 मिनट के लिए कहा जाएगा।
अगर इस ट्रेन को नियमित कर दिया जाए, तो क्षिप्रा एक्सप्रेस में यात्रियों का दबाव भी कम होगा। बता दें यह ट्रेन इंदौर, देवास, मक्सी, संत हिरदाराम नगर, विदिशा, झांसी, महोबा, चित्रकूट, शंकरगढ़ होते हुए इलाहाबाद स्टेशन पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन गुरुवार सुबह 10.10 बजे महू के लिए रवाना होगी। इलाहाबाद से इस ट्रेन का संचालन 11 और 18 जुलाई को होगा।
Published on:
05 Jul 2019 01:14 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
