18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्मार्ट मीटर वाला MP का पहला शहर बना महूं, बिल के लिये रीडिंग की भी नहीं होगी जरूरत, जानिये विशेषताएं

मध्य प्रदेश का महू बना स्मार्ट मीटर वाला पहला शहर, जानिये क्या हैं स्मार्ट मीटर की विशेषताएं।

2 min read
Google source verification
News

स्मार्ट मीटर वाला MP का पहला शहर बना महूं, बिल के लिये रीडिंग की भी नहीं होगी जरूरत, जानिये विशेषताएं

इंदौर/महू। इंदाैर जिले का महू शहर मध्य प्रदेश का पहला 100 फीसदी स्मार्ट मीटर वाला शहर बन गया है। बिजली कंपनी की ओर से यहां रेडियो फ्रिक्वेंसी पद्धति पर आधारित 14 हजार 600 घरेलू और व्यवसायिक स्मार्ट मीटर लगाए हैं। यानी अब इस शहर में स्थित हर उद्योग, घर, दुकान, स्कूल, ट्रांसफार्मर सभी जगह स्मार्ट मीटर लगा दिये गए हैं।स्मार्ट मीटर लगने से उपभोक्ता अब मोबाइल पर बिजली से जुड़ी जानकारी देख सकते हैं। इसके अलावा बिजली बचत के टिप्स भी उन्हें मिलते रहेंगे। मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर रेडियो फ्रिक्वेंसी स्मार्ट मीटर परियोजना के तहत ये कार्य किया गया है।

पढ़ें ये खास खबर- एक दिन में सामने आए 5 नए कोरोना संक्रमित, वायरस का सोर्स कहा से आया- पता नहीं, अधिकारियों की बढ़ी चिंता


जनवरी से लगने शुरु हुए यहां स्मार्ट मीटर

मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक अमित तोमर के मुताबिक, महू में जनवरी से स्मार्ट मीटर लगाना कर दिये थे। सिर्फ 6 महीनों के भीतर ही शहरभर में स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं। यहां के सभी 14 हजार 600 उपभोक्ताओं के संबंधित स्थानों पर फ्री में स्मार्ट मीटर लगाए गए हैं। बता दें कि, ये मीटर 5 साल की वारंटी में रहेंगे। ये स्मार्ट मीटर राउटर के माध्यम से एक तारीख को मीटर रीडिंग कंट्रोल रूम भेजना शुरु कर देंगे। इस व्यवस्था के तहत कंपनी से मीटर रीडरों की निर्भरता खत्म हो जाएगी।

पढ़ें ये खास खबर- 1 अगस्त को आपके शहर के कई इलाकों में नहीं रहेगी बिजली, बड़े पैमाने पर चलेगा बिजली सुधार कार्य


एप की विशेषता

तोमर के मुताबिक, रेडियो फ्रिक्वेंसी वाले स्मार्ट मीटर की रीडिंग आगे भेजने के लिए लगभग 40 स्थानों पर राउटर लगाकर पूरे शहर की व्यवस्था अत्याधुनिक और मानव रहित तरीके से संचालित होगी। अब इन मीटरों की जानकारी सभी उपभोक्ता मोबाइल बिजली कंपनी के यूजर्स एप के माध्यम से देख सकेंगे। खास बात ये है कि, इस खास एप पर उपभोक्ताओं को बिजली बचाने के टिप्स भी दिये जाएंगे।

पढ़ें ये खास खबर- खंडवा लोकसभा उपचुनाव : अक्टूबर-नवंबर में हो सकते हैं चुनाव, 2 अगस्त को EVM की रिहर्सल, कोरोना के बीच इस तरह चल रही तैयारी


राज्य सरकार के साढ़े 10 करोड़ खर्च

तोमर ने आगे बताया कि, राज्य शासन द्वारा महू स्मार्ट मीटर व्यवस्था के लिये साढ़े 10 करोड़ रुपए की राशि खर्च की है। इससे रीडिंग को लेकर आने वाली परेशानी से मुक्ति, डिजिटलाइजेशन की अत्याधुनिक व्यवस्था और रीडिंग-बिल के विवाद से मुक्ति मिलेगी। उन्होंने बताया कि, महू स्मार्ट मीटर कार्य के लिए अधीक्षण यंत्री इंदौर ग्रामीण डीएन शर्मा एवं कंट्रोल रूम प्रभारी नवीन गुप्ता को नोडल अधिकारी जिम्मेदार होंगे।

बारिश के कारण पहाड़ों से बह रहा मनमोहक जल प्रताप - देखें Video